रिपोर्ट: चितरंजन नेरकर
बालाघाट: मध्य प्रदेश का बालाघाट भले ही प्रदेश के अंतिम छोर पर हो, लेकिन यहां खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं. इस आदिवासी बाहुल्य जिले से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी निकल रहे हैं, जो अपने बेहतरीन प्रदर्शन से प्रदेश और देश की टीम का हिस्सा बन रहे हैं. बालाघाट की एक ऐसी ही बेटी ने इन दिनों अपने किक से सबको फैन बना रखा है.
बालाघाट की फुटबॉल खिलाड़ी उमा उईके ने हाल ही में अपना जलवा यूथ गेम्स में दिखाया है. वह मध्यप्रदेश की महिला फुटबॉल टीम का हिस्सा हैं. अपने बेहतरीन प्रदर्शन से उन्होंने प्रदेश की टीम में जगह बनाई और टीम ने मैच भी जीता. उमा ने खेल की शुरुआत शौक में की थी. लेकिन, कड़ी मेहनत से आज उन्होंने प्रदेश स्तर पर अपनी पहचान बना ली है.
लड़कों को फुटबॉल खेलते देखती थी
उमा उईके ने बताया कि वह पुलिस लाइन में रहती हैं और उनके पिता पुलिस में हैं. बताया जब मैं ग्राउंड में लड़कों को फुटबॉल खेलते देखती थी तो लगता था कि मुझे भी खेलना है. बस वहीं से इस खेल को लेकर मेरी रुचि जागी और अब मैं चार सालों से फुटबॉल खेल रही हूं. उमा ने बताया कि मैं प्रदेश लेवल पर खेल चुकी हूं और अब मुझे नेशनल खेलने का मौका मिल रहा है. यह सब मेरी मेहनत का परिणाम है. उमा ने कहा- मैं जिले की सभी लड़कियों से कहना चाहूंगी की वे भी इस खेल का हिस्सा बनें और बेहतरीन प्रदर्शन कर अपनी पहचान बनाएं.
दमन दादर की टीम को हराया
यूथ गेम्स के चलते बालाघाट में एक फरवरी से महिला फुटबॉल का आयोजन शुरू हो चुका है. इस पूरे टूर्नामेंट में देश भर की टीमें में हिस्सा ले रही हैं और पहले ही दिन पहले मैच में मध्यप्रदेश की टीम छाई रही. बड़ी जीत हासिल करते हुए मध्यप्रदेश ने दमन दादर को 17:00 से मात दी है.
.
Tags: Indian Footballer, Mp news, Sports news
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास