चितरंजन नेरकर
बालाघाट. यदि आप वन्य प्राणियों को खुले में घूमते हुए देखने के लिए अभ्यारण्यों में जाते हैं, लेकिन ज्यादातर समय निराशा हाथ लगती है. तो न्यूज़ 18 लोकल आपको ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पहुंचने पर आपको बाघ व तेंदुए के अवश्य देखने की संभावना है. हालांकि, अभी मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले स्थित यह अभयारण्य की जगह अनुभव क्षेत्र के रूप में ही घोषित है. दक्षिण सामान्य वनमंडल के वारासिवनी वन परिक्षेत्र अंतर्गत सोनेवानी ग्राम में बाघ, तेंदुआ, हिरण, सांभर, बायसन (जंगली भैंसा) आदि के विचरण करने से वन विभाग ने इस क्षेत्र को वन्य प्राणी अनुभव क्षेत्र घोषित कर यहां अन्य अभयारण्य की तरह टिकट बुकिंग से वन्य प्राणियों के दर्शन करने का कार्य प्रारंभ किया है.
यहां बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं और वन्य प्राणियों को उनके प्राकृतिक आवास में देखते हैं. साथ ही, उनकी तस्वीरों को कैमरे में कैद कर यादों के तौर पर सहेज कर लेकर जाते है. शुक्रवार को सोनवानी वन्य प्राणी संरक्षित क्षेत्र में पर्यटकों को तेंदुए के दीदार हुआ जिसको देख कर पर्यटक खुश हुए. लेकिन खुले में उसे अपने आसपास घूमता देख कुछ पर्यटक थोड़ा डर भी गए. क्योंकि ऐसा कहा जाता है कि तेंदुए चिड़चिड़े होते हैं. ऐसे में कुछ पर्यटकों को डर भी था कि वो उन पर कहीं हमला न बोल दे.
इस वजह से कुछ देर के लिए पर्यटकों को सांसे थम सी गई थीं. जब तेंदुआ अपनी मस्ती में ही डूबा रहा तो पर्यटक बेफिक्र हो गये और अपना कैमरा निकाल कर वो तेंदुए की तस्वीरों को कैद करने लगे. तेंदुआ सड़क पर बिंदास चल रहा था और पर्यटक उसका वीडियो बना रहे थे. वो झाड़ियों में भी इधर-उधर मस्ती में घूमता दिखा. यह वीडियो सोशल मीडिया में अब वायरल हो रहा है.
सोनेवानी का जंगल पेंच नेशनल पार्क से लगे होने के कारण यहां बड़ी संख्या में वन्य प्राणी हैं जो अक्सर घूमते-फिरते देखने को मिलते हैं. पर्यटक भी यहां ओपन जिप्सी में बैठकर जंगल की सैर करते हैं और यहां की हरी-भरी वादियों को देखकर रोमांचित हो जाते हैं. इस दौरान, जंगली जीवों के दिखने पर उनकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहता. आए दिन इस जंगल में वन्य प्राणियों के दीदार तो हो ही जाते हैं. लेकिन, तेंदुआ और बाघ को देखने के लिए कई बार इंतजार करना पड़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Balaghat S12p15, Leopard, Mp news, Tiger, Wildlife