होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /OMG! ज़हरीले कोबरा के साथ भारी पड़ सकती है ऐसी मस्ती, भूलकर भी आप ना करें ऐसा...

OMG! ज़हरीले कोबरा के साथ भारी पड़ सकती है ऐसी मस्ती, भूलकर भी आप ना करें ऐसा...

किसान श्री ठाकरे ने बताया कि उनके खेत में धान की खराई रखी हुई थी. यहां उन्हें प्रतिदिन दोपहर के समय एक कोबरा सांप दिखाई ...अधिक पढ़ें

    चितरंजन नेरकर

    बालाघाट. जहरीला कोबरा अगर किसी को काट ले तो जान बचना बहुत मुश्किल है. लेकिन मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के सर्प मित्र चमन गिरी गोस्वामी ने इस खतरनाक सांप को लकड़ी के जरिये अपने हाथों से पकड़ रखा है. यह कोबरा बचने के लिए लगातार इधर-उधर हिल रहा है. देखने वालों को यह सबकुछ आसान लगता है, लेकिन ऐसा करना जान को जोखिम में डालना है.

    वहां खड़े लोगों ने सर्प मित्र के खतरनाक सांप के साथ ऐसा करते हुए वीडियो बना लिया. वीडियो में कोबरा के साथ खिलवाड़ा करना भले आसान लग रहा हो, लेकिन इसका घातक न्यूरोटॉक्सिक जहर इंसान की जान ले सकता है. सर्प मित्र का सांप को इस तरह से पकड़ना भारी भी पड़ सकता है.

    जिले के लालबर्रा तहसील के टेगनीखुर्द गांव निवासी किसान श्री ठाकरे ने बताया कि उनके खेत में धान की खराई रखी हुई थी. यहां उन्हें प्रतिदिन दोपहर के समय एक कोबरा सांप दिखाई देता था और फिर कहीं चला जाता था. सांप की मौजूदगी के कारण उन्हें खेती-किसानी का काम करने में डर लगा रहता था. तब उन्होंने सर्प मित्र चमन गिरी गोस्वामी मानपुर को इसकी सूचना देकर वहां बुलाया. चमन गिरी ने खेत से जहरीले कोबरा को पकड़कर आबादी से दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया.

    बालाघाट में सांप का निकलना है आम बात

    बालाघाट जिले में आए दिन जहरीले सांप निकलने की सूचना मिलती रहती है. कभी किसी के घर में, तो कभी किसी के खेत-खलिहान में यह निकलते हैं. ऐसे में इन्हें रेस्क्यू करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा सर्प मित्र या फिर वन विभाग को बुलाया जाता है. जो वहां आकर सांप को पकड़ते हैं और उसे जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं. इससे इलाके में सांप और इंसान दोनों साथ रहते हुए भी एक दूसरे के प्रकोप से बचे रहते हैं.

    Tags: Balaghat S12p15, Cobra snake, Mp news, OMG News, Snake man

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें