अतीक्ष को हार्ट ऑपरेशन के लिए एंबुलेंस से मुंबई के लिए रवाना किया गया.
रिपोर्ट : चितरंजन नेरकर
बालाघाट. तीन माह के अतीक्ष के इलाज की कहानी संवेदनशीलता और सहयोग की मिसाल बनकर सामने आ रही है. बालाघाट और जबलपुर से निराश होने के बाद इस शिशु को अब मुंबई के अस्पताल में इलाज के लिए भिजवाया गया है, जहां इलाज मुफ्त हो रहा है. असल में इस नवजात की हालत ऐसी थी कि इसे कुछ देर के लिए भी ऑक्सीजन के बगैर नहीं रखा जा सकता था. चूंकि माता पिता गरीब मज़दूर वर्ग से थे इसलिए उनके पास मुंबई जाने की कोई उम्मीद नहीं थी, लेकिन ऐसे में जिला कलेक्टर के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की तरफ से तमाम इंतज़ाम हुए और रास्ते खुलते चले गए.
रेंंगाटोला के रहने वाले दीपक बिसेन के नवजात अतीक्ष को दिल का एक गंभीर रोग पता चला तो गरीब मां-बाप के होश उड़ गए. बिसने अपने बच्चे को डीईआईसी जिला चिकित्सालय बालाघाट में इलाज के लिए लाए थे. पीआईसीयू में भर्ती कराने के बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ी तो उसे मेडिकल कॉलेज जबलपुर रेफर कर दिया गया. एक सप्ताह तक वहां इलाज के बाद पीडियाट्रिक कार्डियोलॉजिस्ट ने बच्चे को टॉपआईसीआर हार्ट सर्जरी के लिए मुंबई रेफर कर दिया. यहां से बिसेन परिवार के सामने डर और मुसीबत खड़ी हुई तो बाद में उम्मीद रंग भी लाई.
बच्चे को बिना ऑक्सीजन के एक मिनट भी नहीं रखा जा सकता था. ऐसी स्थिति में उसे फिर बालाघाट जिला अस्पताल भेज दिया गया. यहां बच्चे के बारे में जिला शीघ्र हस्तक्षेप प्रबंधक राजाराम चक्रवर्ती को जानकारी मिली तो उन्होंने यह मामला तुरंत सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे को बताया कि बच्चे को ऑक्सीजन सहित एंबुलेंस से बालाघाट से मुंबई भिजवाना है.
पांडे ने भी फुर्ती दिखाते हुए तुरंत जिला कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा से बात की. बिसेन परिवार की आर्थिक समस्या के मद्देनज़र मिश्रा ने पांडे को निर्देश दिए कि रेडक्रॉस सहायता निधि से राशि स्वीकृत कर बच्चे को प्राइवेट एंबुलेंस से तत्काल मुंबई भिजवाया जाए. अतीक्ष को ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस से मुंबई के लिए रवाना किया गया.
इस बच्चे को मुंबई के नारायणा हृदयालय एनएचएसआरसीसी (NHSRCC) चिल्ड्रन हॉस्पिटल भिजवाया गया है. राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत निशुल्क इलाज कराया जाएगा. बिसने परिवार के चेहरे पर खुशी के साथ मदद मिलने से तसल्ली भी है. कलेक्टर और स्वास्थ्य विभाग के गुण गाते इस परिवार को अब उम्मीद है कि अतीक्ष जल्द ठीक होकर उनकी गोद में खेलेगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Free Treatment, Mp news
युवराज ही नहीं, बुमराह भी कर चुके हैं स्टुअर्ट ब्रॉड की जमकर धुनाई, बना डाला टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
भोजपुरी मेगास्टार पवन सिंह की ये हिरोइन हैं डीयू से ग्रेजुएट, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को देती हैं मात
क्या ज्यादा ठंडा फ्रिज खाने को ज्यादा समय तक रखता है सुरक्षित? ज्यादातर लोगों को है गलतफहमी! सच यहां जानें