रिपोर्ट- चितरंजन नेरकर
बालाघाट. सरकार बच्चों की अच्छी शिक्षा के लिए तरह तरह के प्रयास कर रही है, लेकिन आज भी बेहतर पढ़ाई के लिए लोगों की पहली पसंद प्राइवेट स्कूल ही है. हालांकि इस खबर को देखने बाद अब लोग सरकारी स्कूल में अपने बच्चे को पढ़ाना पसंद करेंगे. बालाघाट से 50 किमी दूर दुधारा गांव के शासकीय प्राथमिक स्कूल की, जहां के शिक्षक पवन कुमार पटले ने बच्चों में जनरल नॉलेज बढ़ाने के लिए केबीसी के तर्ज पर क्विज़ प्रतियोगिता शुरू की है जो हर शनिवार को होती है. इसमें जनरल नॉलेज से जुड़े बच्चों से 10 सवाल किए जाते है और जितने वाले को इनाम भी दिया जाता है. इतना ही नहीं इसमें लाइफ लाइन भी होती है जिससे की हॉट सीट पर बैठने वाला बच्चा अपने अन्य साथियों की मदद से इस प्रतियोगिता को जीत सकता है. एक कम्प्यूटर के सामने शिक्षक तो दूसरे के सामने बच्चों को बैठाकर उनसे सवाल किए जाते हैं.
युवाओं का सराहनीय प्रयास
दुधारा गांव के ग्रामीण और युवा तारीफ के हकदार है क्योंकि इनके द्वारा नव निर्माण समिति बनाई गई जिसमे 20 से 25 लोग शामिल हैं और उसे पंजीकृत किया गया. जिससे इस गांव में होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम में जो चंदा इकट्ठा किया जाता हैं. उसका कुछ हिस्सा इस स्कूल के लिए दिया जाता है जिससे स्कूल में लाइब्रेरी, बैठक व्यवस्था, कंप्यूटर की व्यवस्था, खेल सामग्री, सहित अन्य सुविधा उपलब्ध है. इनका मुख्य उद्देश्य है कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर वो सुविधा मिले जो प्राइवेट स्कूल के बच्चों को मिलती है.
डिजिटल होता सरकारी स्कूल
इस स्कूल के पूर्व छात्र संतोष कुमार फिलहाल अपनी सेवाएं इंडियन आर्मी दे रहे हैं, लेकिन जिस स्कूल में पढ़ें उसकी चिंता उन्हें आज भी है. उन्होंने चर्चा में बताया कि आजकल डिजिटल का जमाना है सब कुछ डिजिटल होता जा रहा है.
बच्चों की होती है अच्छी तैयारी
शासकीय प्राथमिक शाला दुधारा के प्रभारी प्राचार्य पवन कुमार पटले ने बताया कि हम केबीसी की तर्ज़ पर हर शनिवार प्रतियोगिता आयोजित करते है लेकिन उससे पहले पूरे 6 दिन बच्चों को जनरल नॉलेज की तैयारी करवाते है. साथ ही बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले इसी को ध्यान में रखते हुए ग्रामीण युवाओं व शासकीय मद से बैठक व्यवस्था कुर्सी, टेबल, पुस्तकें, कंप्यूटर, सहित अन्य सुविधा होने के कारण ग्राम के सभी बच्चें शासकीय स्कूल में ही अध्ययन करते है.
.
Tags: Government Primary School, KBC, Mp news, School news