होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP के इस विधायक के बयान रहते हैं सुर्खियों में, सुरीला अंदाज दिखा पहली बार, वीडियो हुआ वायरल

MP के इस विधायक के बयान रहते हैं सुर्खियों में, सुरीला अंदाज दिखा पहली बार, वीडियो हुआ वायरल

अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का गाना गाते ह ...अधिक पढ़ें

चितरंजन नेरकर
बालाघाट: अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहने वाले पूर्व कृषि मंत्री और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन का गाना गाते हुआ वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.. जिसमे वे बड़ी ही सुरीली आवाज में गाना गाते नजर रहे है और वहां मौजूद सभी लोग विधायक महोदय की जमकर सराहना कर रहे है.

कुछ दिनों पहले ही गौरीशंकर बिसेन का एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हुआ था, जिसमें वे बालाघाट आरटीओ को एक बैठक में अभद्र गाली देते नजर आ रहे थे और बिसेन का यही गाली वाला वीडियो भी खूब वायरल हुआ था.

कद्दावर नेताओ में शुमार है बिसेन :
गौरीशंकर बिसेन का नाम प्रदेश के कद्दावर नेताओ में शामिल है जो आने बयानों को लेकर खूब सुर्खियों में रहते हैं तथा इनके बयान चैनलों की हेडलाइन बनते है.और नेता जी जब भी बयान देते हैं तो लोग उन्हे गौर से सुनते हैं.

मुंह से कठोर आदेश, पर यहां गले से निकले सुर:
लेकिन अभी बिसेन का जो वीडियो वायरल हो रहा है वो इसके विपरित है . इस वीडियो में मंच पर गाना गाते हुए नजर आ रहे है. यह वीडियो एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है जहां एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें बिसेन शामिल हुए थे. तभी उन्होंने माइक पकड़ा और ” कभी कभी मेरे दिल में ख्याल आता है” गाना गया .

Tags: Balaghat S12p15, Madhya pradesh news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें