होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /MP: बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कैप्टन सहित महिला पायलट की मौत, देखें VIDEO

MP: बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश, कैप्टन सहित महिला पायलट की मौत, देखें VIDEO

Balaghat News: एमपी के बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. (Photo-News18)

Balaghat News: एमपी के बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. हादसे में दोनों पायलटों की मौत हो गई. (Photo-News18)

Balaghat Plane Crash: एमपी के बालाघाट में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस हादसे में उसमें सवार कैप्टन और महिला पायलट ...अधिक पढ़ें

बालाघाट. बालाघाट में शनिवार दोपहर खौफनाक हादसा हुआ. जिले के किरनापुर थाना इलाके में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया. इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन मोहित सहित ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी की मौत हो गई. हादसा ग्राम भक्कूटोला के घने जंगलों में हुआ. हादसे के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों शव बरामद कर लिए हैं. जिस इलाके में प्लेन क्रैश हुआ है वह नक्सली और घना इलाका है. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हादसे की वजह का पता नहीं चला है. गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम इसकी जांच कर रही है.

बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त प्लेन पड़ोसी महाराष्ट्र के गोंदिया जिले के बिरसी में संचालित फ्लाई स्कूल का है. ये एयरक्राफ्ट VT-FGL मॉडल नंबर DA 40 है. ये प्लेन की ऑनरशिप इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान एकेडमी के पास है. पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि प्लेन ने शनिवार दोपहर बिरसी से उड़ान भरी थी. इस प्लेन के कैप्टन मोहित थे और उनके साथ ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी थीं. यह प्लेन बालाघाट के लांजी किरणापुर क्षेत्र में उड़ान भर रहा था. जैसे ही यह किरणापुर के भक्कुटोला के पहाड़ी के पास पहुंचा वैसे ही पहाड़ी से टकरा गया. उसके बाद प्लेन एक पेड़ से टकराते हुए 500 मीटर नीचे एक पहाड़ी नाले में गिर गया. गिरते ही इसमें विस्फोट हो गया. इस हादसे में एयरक्राफ्ट पूरी तरीके से जलकर खाक हो गया और दोनों पायलटों की मौत हो गई.

रेस्क्यू में हुई परेशानी
ट्रेनी पायलट वी. माहेश्वरी गुजरात राज्य की बताई जा रही हैं, जबकि कैप्टन मोहित ठाकुर उत्तर प्रदेश के हैं. बताया जाता है एयरक्राफ्ट क्रैश होने की सूचना मिलते ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण बालाघाट से एसपी, आईजी सहित सीआरपीएफ और हॉक फोर्स की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल के अधिकारी और डॉक्टर की टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू किया. पहाड़ी जंगली इलाका होने के कारण रेस्क्यू में काफी परेशानी उठानी पड़ी.

आपके शहर से (लखनऊ)

इतने बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से टूटा संपर्क
दोनों पायलटों के शव बरामद होने के बाद उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि बालाघाट का मौसम खराब होने की वजह से भी यह हादसा हो सकता है. इस प्लेन का एयर ट्रेफिक कंट्रोल से दोपहर  3.45 बजे संपर्क टूटा था. पूरे मामले की जांच गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम कर रही है. चूंकि, मौके पर अंधेरा है और यह इलाका नक्सली है तो शनिवार शाम को जांच टीम वापस लौट गई. अब रविवार सुबह से फिर जांच शुरू होगी.

Tags: Mp news, UP news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें