बड़वानी जिले में पलसूद पुलिस ने एक कार से अवैध हथगोले बरामद किए हैं.
बड़वानी. बड़वानी जिले में पुलिस ने अवैध हथगोलों का जखीरा पकड़ा. पुलिस ने 13 हथगोलों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि दूसरा आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस पूछताछ कर रही है.
बड़वानी जिले के पलसूद थाना इलाके में अवैध बारूदी हथगोले बरामद किए गए हैं. पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने बताया कि पलसूद पुलिस ने सूचना के आधार पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि सेंधवा से एक कार निकली है. इसमें अवैध विस्फोटक होने की आशंका है. इस पर पुलिस ने सेंधवा रोड के टोल पर नाकाबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी थी.
13 अवैध बारूदी हाथगोले बरामद
पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार सेंधवा से बड़वानी की ओर आती दिखी. इसे पुलिस ने सेंधवा रोड के टोल नाके पर रोक लिया. इसमें सेंधवा के रहने वाले दो युवक राहुल उर्फ ऋषभ शर्मा और राम शर्मा थे. जब इनकी कार की तलाशी ली गई तो कार से एक खोखा बरामद हुआ. खोके के भीतर विस्फोटक भरे हुए थे. पुलिस ने 13 नग अवैध बारूदी हाथगोले जब्त किए हैं. ये हथगोले सुतली से बंधे हुए थे. हर एक हथगोले का वजन लगभग 400 से 500 ग्राम बताया जा रहा है.
किसी बड़ी घटना को अंजाम देने ले जा रहे थे विस्फोटक
पुलिस ने एक आरोपी ऋषभ को गिरफ्तार कर लिया जबकि दूसरा आरोपी भाग निकला. इसके बाद निमाड़ रेंज की बीडीडीएस टीम को खरगोन से पलसूद बुलाया गया. इस टीम ने हथगोलों को निष्क्रिय कर दिया है. हथगोलों के भीतर बारूद ,बारीक गिट्टी और मेटल पार्ट्स भरे हुए थे. पुलिस ने आशंका जताई है कि इन विस्फोटकों का उपयोग किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए किया जाने वाला था. फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
.
Tags: Crime in MP, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास