होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /रेत माफिया ताप्ती से कर रहे अवैध खनन, किसान को दी जान से मारने की धमकी; पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई गुहार

रेत माफिया ताप्ती से कर रहे अवैध खनन, किसान को दी जान से मारने की धमकी; पीड़ित ने कलेक्टर से लगाई गुहार

बुरहानपुर जिले के ग्राम बसाड़ के रहने वाले किसान नानू दगडू इनका खेत सूर्यपुत्री ताप्ती के किनारे हैं. ताप्ती नदी के पास ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट- अंकुश मोरे

बुरहानपुर. बुरहानपुर के ग्राम बसाड़ में बने जल आवर्धन के डैम के नीचे से हो रहा अवैध उत्खनन किसान के खेतों में से ले जाते हैं.ट्रैक्टर और डंपर किसान के मना करने पर किसान को जेसीपी से गड्ढा खोदकर गड्ढे में दबा कर मारने की दी धमकी किसान ने लगाई कलेक्टर से गुहार.

दरअसल बुरहानपुर जिले के ग्राम बसाड़ के रहने वाले किसान नानू दगडू इनका खेत सूर्यपुत्री ताप्ती के किनारे हैं.ताप्ती नदी के पास बने जल आवर्धन डेम से अवैध रेत बड़ी मात्रा में होता है.उत्खनन कर्ता इतने बेलगाम होकर गुंडागर्दी पर उतर आए हैं.एक अवैध रेत उत्खनन कर्ता ने किसान को जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें दबाकर मारने की धमकी दे डाली.

बुरहानपुर के ग्राम बसाड़ के रहने वाले के साथ नाना पाटील को ही अवैध रेत उत्खनन कर्ता देवेंद्र ठाकुर ने जेसीबी से गड्ढा खोद कर जान से मारने की धमकी दे डाली किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है.किसान नाना पाटिल ने बताया कि मेरे खेत से दिन रात अवैध रेत उत्खनन के ट्रैक्टर आना-जाना करते हैं.जिसके चलते उन्हें और उनकी फसलों को और मवेशियों को खासा नुकसान होकर आर्थिक नुकसान भी हो रहा है.यह रेत उत्खनन कर्ता बसाड़ में ताप्ती नदी पर बने जल आवर्धन के डैम के नीचे से रेत का जेसीबी और पोकलेन की मदद से संग्रह कर अवैध उत्खनन कर रहे हैं.

और सूर्यपुत्री ताप्ती नदी का सीना चीर कर भारी मात्रा में रेत का अवैध उत्खनन करते हैं.जब इनको किसान ने अपने खेत से जाने के लिए मना किया और कहा कि यहां से आप का रास्ता नहीं है.तो अवैध रेत उत्खनन के ठेकेदार देवेंद्र ठाकुर ने किसान को जेसीबी से गड्ढा खोदकर उसमें दबाकर जान से मारने की धमकी दे डाली अब किसान ने इसकी शिकायत कलेक्टर को की है.

Tags: Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें