बड़वानी. मध्य प्रदेश की बड़वानी पुलिस ने सुरेश भिलाला हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. उसकी हत्या पत्नी धनी बाई ने ही की थी. पुलिस ने महज 4 घंटे में इस ब्लाइंड मर्डर का राज खोल दिया. पत्नी ने पति की मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना से तंग आकर उस पर धारदार हथियार से वार किया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका भी जताई जा रही है. पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
राजपुर एसडीओपी पदम सिंह बघेल ने बताया कि बुधवार को सूचना मिली की राजपुर थाना इलाके में हत्या हो गई है. गांववालों ने पुलिस को बताया कि ग्राम दानोद में सुरेश भिलाला की उसके खुद के घर में लाश मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरू की. इस दौरान मृतक सुरेश की पत्नी धनी बाई ने पुलिस को बताया कि जमीन विवाद को लेकर गांववालों ने उसके पति की हत्या कर दी होगी. पूछताछ में धनी ने बताया कि बुधवार सुबह वह सुबह मजदूरी करने लिए घर से निकल गई थी, उसके बाद उसके पति के साथ क्या हुआ, इसकी कोई जानकारी नहीं है.
सख्त पूछताछ में टूट गई पत्नी
पुलिस ने पहले तो पत्नी की बातों पर यकीन किया, लेकिन जब जांच आगे बढ़ाई और पत्नी के बयानों से साक्ष्यों को मिलाया तो उसे पत्नी पर शक हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतक सुरेश की पत्नी धनी बाई को हिरासत में लिया और सख्ती से पूछताछ की. इस पूछताछ में यहां-वहां बातें घुमाने के बाद धनी बाई टूट गई और हत्या का राज खोल दिया और गुनाह कबूल कर लिया. हत्या की आरोपी पत्नी ने पुलिस को बताया कि उसका पति रोज शराब पीकर नशे में धुत्त होकर घर आता. घर आते ही वह मारपीट और गाली-गलौज करता था.
खून को छिपाने किया ये उपाय
महिला ने बताया कि मंगलवार रात भी पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की थी. उस दौरान उसके हाथ में धारदार दराता था. उसने वह दराता पति के सिर पर मार दिया. दराता लगते ही युवक के सिर से खून निकलने लगा और उसकी मौके पर ही मौत ह गई. जमीन पर बह रहे खून को छिपाने के लिए महिला ने गोबर लीप दिया. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने ताजे लीपे हुए गोबर को हटाया, जहां उसे खून दिख गया. इसके बाद मामले का खुलासा हो गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Mp news