बैतूल. बैतूल में 24 घंटे से पेड़ के तनों के बीच फंसे भालू को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू कर लिया. पैर फंसने से नन्हे भालू को भारी परेशानी हो रही थी. उसकी मां भी हालांकि पास ही मौजूद थी, लेकिन वह बच्चे को नहीं निकाल सकी. मामला मुलताई में सदाप्रसन्न घाट के जंगली इलाके का है. रेस्क्यू टीम को बच्चे को निकालने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस रेस्क्यू का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है.
वायरल वीडियो में स्पष्ट देखा जा सकता है कि सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कर्मचारी हाथों मे मशाल लिए भालू के बच्चे को निकालने की मशक्कत कर रहे हैं. मुलताई के स्थानीय बीट गार्ड परिक्षेत्र अधिकारियों ने बताया कि हमारी टीम जब सावरी बीट के कक्ष पीएफ-939 की पहाड़ी पर पहुंची तो देखा कि भालू का बच्चा पेड़ के तनों में फंसा हुआ है और झटपटा रहा है. हमने तुरंत उसे निकालने की सोची, लेकिन परेशानी ये थी कि उसकी मां वहीं घूम रही थी. अगर उस वक्त बच्चे को हाथ लगाते तो वह टीम पर हमला कर देती.
#Betul 24 घंटे से पेड़ के तनों के बीच फंसे भालू को सतपुड़ा टाइगर रिजर्व की टीम ने रेस्क्यू कर लिया. गर्दन फंसने से नन्हे भालू को भारी परेशानी हो रही थी. उसकी मां भी हालांकि पास ही मौजूद थी, लेकिन वह बच्चे को नहीं निकाल सकी. मामला मुलताई में सदाप्रसन्न घाट के जंगली इलाके का है. pic.twitter.com/7lZdxRrJCC
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) December 11, 2021
इस तरह किया रेस्क्यू
अधिकारी ने बताया कि जब मामला गंभीर लगने लगा तो एसटीआर टीम को बुलाया गया. टीम ने पहले मौके का मुआयना किया. जब कर्मचारियों ने देखा कि मां किसी भी परिस्थिति में बच्चे के पास से नहीं हटेगी तो फिर रेस्क्यू का दूसरा प्लान बनाया गया. प्लान के मुताबिक, उस जगह पर बाजा और मशाल लाई गई. बाजे की आवाज और आग से मादा भालू परेशान होकर भाग गई. इसके बाद कर्मचारी लंबा तार ले आए. इस तार को पेड़ के तने से बांधा गया. टीम ने इसे खींचकर पेड़ का एक तना तोड़ दिया और भालू का बच्चा मुक्त होकर पीछे की ओर लुढ़क गया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Betul news, Mp news