बैतूल में आर्मी की तैयारी कर रहे 19 साल के प्रशांत पाठा को तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया.
बैतूल. बैतूल में शुक्रवार को दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हो गया. यहां एक लड़के की बाइक फिसल गई और पीछे से आ रहे मिनी ट्रक का पहिया उसके ऊपर से निकल गया. करीब 5 सेकंड में युवक की मौत हो गई. घटना होते ही चारों ओर हड़कंप मच गया. हादसे का वीडियो सामने आते ही वायरल हो गया है.
बैतूल गंज थाना पुलिस के मुताबिक, मृतक 19 साल का था. उसकी पहचान प्रशांत पुत्र बसंत पाठा के रूप में हुई है. वह राठीपुर का रहने वाला था. जानकारी के मुताबिक, प्रशांत रोज सुबह आर्मी भर्ती ट्रेनिंग सेंटर में जाता था. शुक्रवार को भी वह सेंटर से अपने घर जा रहा था. इस बीच हमलापुर में बैतूल-आमला रोड स्थित तिवारी पेट्रोल पंप के सामने बाइक फिसलने से वह गिर गया. उसके गिरते ही पीछे से तेज गति से आ रहे मिनी ट्रक ने उसे टक्कर मार दी. ट्रक का पहिया उसके सिर के ऊपर से गुजर गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
अस्पताल ले गए, लेकिन नहीं बची जान
पुलिस का कहना है कि मिनी ट्रक (MP-48G-2285) केले लेकर आमला की ओर जा रहा था. हादसा होते ही लोग युवक की ओर दौड़े और उसे जिला अस्पताल ले गए. लेकिन, उसकी जान नहीं बचाई जा सकी. पुलिस ने बताया कि मिनी ट्रक शेख मोहम्मद अली निवासी नरखेड़ चला रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि प्रशांत हादसे से ठीक पहले पेट्रोल भरवा रहा था. उसने गाड़ी मोड़ी लेकिन शायद तेज गति से आते ट्रक को नहीं देख सका. उसकी बाइक ट्रक के सामने ही फिसल गई.
बैतूल में शुक्रवार को खतरनाक सड़क हादसे का वीडियो सामने आया. बताया जा रहा है मृतक आर्मी की तैयारी कर रहा था. हादसा कुछ यूं हुआ कि युवक ने टर्न लिया और उसकी बाइक फिसल गई. वह अन्कंट्रोल्ड हो गया और गिर पड़ा. मिनी ट्रक उसके सिर से गुजर गया. 4 सेकेंड में युवक की सांसें थम गईं. pic.twitter.com/dul7dHEswR
— Nikhil Suryavanshi (@NikhilEditor) November 20, 2021
OMG: चलते-चलते हवा में 10 फीट उछली कार
बॉलीवुड की फिल्मों में चलते-चलते हवा में कार उछलने और गिरने के कई वीडियो आपने देखे होंगे. लेकिन सच में ही ऐसी कोई घटना हो जाए और उसका वीडियो भी रिकॉर्ड हो जाए तो उसकी चर्चा होनी तय ही है. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो सीसीटीवी फुटेज है, जो मध्य प्रदेश के आगर-मालवा जिले में रिकॉर्ड हुआ है. यहां करीब एक चलती कार करीब 10 फीट हवा में उछल गई. कार सिर्फ हवा में ही नहीं उछली बल्कि सड़क किनारे की झाड़ियों में जा गिरी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Betul news, Madhya pradesh news, Mp news