होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bhind News: इस हाईवे पर सरकार से पहले बजरंगबली लेते हैं 'टैक्स', जानिए परंपरा  

Bhind News: इस हाईवे पर सरकार से पहले बजरंगबली लेते हैं 'टैक्स', जानिए परंपरा  

X
बरही

बरही वाले हनुमानजी के सामने से गुजरने पर ईंटे चढ़ाई जाती हैं.

यूपी-एमपी के बार्डर पर बने बरही हनुमानजी के मंदिर के साथ एक अजीब परंपरा जुड़ी हुई है, क्योंकि यह मंदिर हाईवे पर है इसलिए ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: अरविंद शर्मा

भिंड: यदि आप हाईवे पर वाहन लेकर लंबी दूरी तक जाते हैं तो आपको टोल प्लाजा पर टैक्स देना ही पड़ता है, तभी आप आगे जा सकते हैं. लेकिन भिंड में एक हाईवे ऐसा है, जहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर सरकार को बाद में पहले हनुमानजी को टैक्स देते हैं. खास बात यह कि यह टैक्स कोई वसूलता नहीं, बल्कि ट्रैक्टर व ट्रक चालक स्वेच्छा से मंदिर के सामने टैक्स चुका कर आगे बढ़ जाते हैं. चलिए, आपको बताते हैं कि दरअसल यह टैक्स है क्या.

भिंड-इटावा नेशनल हाईवे-719 पर रोज हजारों वाहन आते-जाते हैं. इसी हाईवे पर बरही वाले हनुमानजी का मंदिर भी है. यहां उत्तर प्रदेश की ओर से ईंटें लादकर आने वाले हर ट्रैक्टर या ट्रक चालक को हनुमानजी के मंदिर के सामने टैक्स चुकाना पड़ता है. यह टैक्स रुपये का नहीं, बल्कि ईंटों का है. कोई भी ट्रक या ट्रैक्टर चालक जब मंदिर के सामने से ईंटें लादकर गुजरता है तो वह पांच ईंटें यहां देकर जाता है. वे श्रद्धा से ईंटें चढ़ाते हैं. उनका मानना है कि बजरंगबली की कृपा से वे हाईवे पर सुरक्षित अपना सफर पूरा करते हैं.

टैक्स में मिली ईंटों से बना मंदिर
पुजारी बताते हैं कि इस मंदिर में किसी भी तरह के निर्माण कार्य के लिए हमने कभी बाहर से ईंटें नहीं मंगाईं. हनुमानजी खुद ही वाहन चालकों से सड़क टैक्स ले लेते हैं, जोकि यहां से गुजरने वाले ट्रैक्टर चालक अपनी मर्जी से देकर जाते हैं. उन्होंने बताया कि यहां ऐसी कोई परंपरा नहीं रही और किसी ने कभी उन चालकों से ईंटें देने के लिए कहा भी नहीं, लेकिन ट्रैक्टर या ट्रक चालक अपनी श्रद्धा से ही यहां ईंटें रखकर चले जाते हैं.

एमपी-यूपी की बॉर्डर पर बना है मंदिर
बरही वाले हनुमानजी का मंदिर उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर बना हुआ है. मान्यता है कि इस मंदिर में आने वाले भक्त पांच मंगलवार फेरी लगाते हैं तो उनकी सभी  मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. इस मंदिर पर हर साल भागवत कथा का आयोजन होता है, जिसके समापन पर विशाल भंडारा भी होता है.

Tags: Bhind news, Hanuman Temple, Mp news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें