रिपोर्ट: अरविंद शर्मा
भिंड: चंबल के बीहड़ों में सैकड़ों सालों तक डकैतों का आश्रय स्थल रहे देवगिरि दुर्ग के दिन बहुरने वाले हैं. चंबल में डकैतों के अंत के बाद अब यह ऐतिहासिक दुर्ग देसी-विदेशी पर्यटकों को आकर्षित करेगा. भिंड की अटेर तहसील में स्थित इस प्राचीन दुर्ग को पर्यटन स्थल बनाए जाने की तैयारी की जा रही है.
ऐतिहासिक अटेर किला जिसे देवगिरी दुर्ग के नाम से भी जाना जाता है, जल्द ही पर्यटकों की खास पसंद बनेगा. चंबल के बीहड़ में बना यह दुर्ग सैकड़ों वर्षों तक डकैतों के कब्जे में रहा. डकैतों के सफाए के बाद अब इस दुर्ग को पर्यटक निहारते नजर आएंगे. चंबल नदी के किनारे पर्यटन को बढ़ावा देने, संस्कृति एवं जिला पुरातत्व पर्यटन विभाग यहां पांच दिवसीय अटेर महोत्सव करने जा रहा है. यह आयोजन 10 से 14 फरवरी तक आयोजित होगा.
महोत्सव में होंगे कई कार्यक्रम
अटेर महोत्सव की तैयारी को लेकर भिंड कलेक्टर लगातार अधिकारियों की बैठक ले रहे हैं, जिसमें महोत्सव में होने वाले कार्यक्रमों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है. जानकारी के अनुसार अटेर महोत्सव के दौरान हॉट एयर बैलून, पैरामोटरिंग, पैरासिलिंग, बनाना बोट राइड, स्पीड बोट, रोलर बॉल और रायफल शूटिंग जैसी कई गतिविधियां आयोजित होंगी.
कुश्ती और घुड़सवारी भी
इस आयोजन के दौरान देवगिरी दुर्ग के नीचे सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे. आयोजन समिति के सदस्य प्रबल श्रीवास्तव ने बताया कि 11 और 12 फरवरी को दुर्ग के पास सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिनमें तमाम विदेशी मेहमानों का आगमन होगा. वाटर स्पोर्ट्स कार्यक्रम नदी के किनारे होंगे, इसके अलावा कुश्ती और घुड़सवारी जैसी प्रतियोगिताएं भी कराई जाएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhind news, Mp news, MP tourism