सुनवाई नहीं होने से नाराज पीड़ित ने दी सुसाइड की धमकी.
रिपोर्ट- अरविंद शर्मा
भिंड. जिले के कल्याणपुरा गांव का एक परिवार अपने साथ हुए अत्याचार के खिलाफ न्याय पाने के लिए महीनों से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है. यही नहीं इन्होंने थाना प्रभारी से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई, लेकिन सुनवाई नहीं हुई. थककर बैठे पीड़ित ने सुसाइड की धमकी दी है.
यह है पूरा मामला
दरअसल छह माह पहले स्थानीय चुनाव के दौरान वोट न देने पर कुछ लोगों ने इस परिवार के साथ मारपीट कर दी थी. मारपीट गांव के दबंग लोगों ने की थी, जिसके बाद यह गरीब परिवार पिछले 6 महीने से एफआईआर दर्ज करने के लिए भटक रहा है. देहात थाना के कल्याणपुरा निवासी उमेश मृदा का आरोप है कि चुनाव के दौरान गांव के राहुल भदौरिया, अभिषेक तोमर अंकित तोमर, इंद्रपाल भदौरिया सहित अन्य दबंग लोगों से चुनाव में वोट को लेकर विवाद शुरू हुआ था.
उमेश का कहना है कि मैंने वोट अपनी इच्छा पर डालने को कहा, लेकिन उन्होंने जबरन अपने पक्ष में वोट डलवाने का प्रयास किया. मैंने विरोध किया तो फिर चार लोगों ने मिलकर मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी. मुझे पिटता देख मेरी मां बचाने आई तो उन लोगों ने उनके साथ भी पिटाई शुरू कर दी. इसकी शिकायत हम लोगों ने थाने में दर्ज कराई तो पुलिस 6 महीने तक पूछताछ में समय व्यतीत करती रही अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई.
सुनवाई नहीं हुई तो सुसाइड कर लेंगे
उमेश मृदा का कहना है कि मैं पिछले कई सालों से सभी अधिकारियों से न्याय पाने के लिए भटक रहा हूं. अब अगर तीन दिन के अंदर सुनवाई नहीं हुई तो हम सभी परिवार सहित सुसाइड कर लेंगे. यही नहीं उमेश ने आरोप लगाया कि भिंड का कानून पैसे वाले चलाते हैं. गरीब की कोई सुनवाई नहीं होती. मैं महीने से 50 से अधिक आवेदन दे चुका हूं, फिर भी दबंग लोगों पर एफआईआर नहीं हुई.
क्या कहते हैं अधिकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि मामला बहुत पुराना है, मेरे समय का नहीं है, लेकिन ये सुना था कि उमेश मृदा ने मन्दिर पर लात मारी थी जिसको लेकर विवाद शुरू हुआ था. उससे कोई मारपीट नहीं की गई है, झूठा अपराध दर्ज कराना चाह रहा था.
.
Tags: Bhind news, Latest hindi news, Mp news
फेमस एक्ट्रेस की Lip-kiss की तस्वीरें वायरल, पति के लिए लिखा, 'मुझे पता है हम आइडल कपल नहीं हैं..लेकिन... '
WTC Final में टॉस होगा बॉस, वजह- जुलाई के आधे से अधिक मैच का रिजल्ट देख लीजिए, जून में पहली बार कोई टेस्ट
WTC Final: इंग्लैंड की पिच पर कैसा है रोहित शर्मा और पैट कमिंस का रिकॉर्ड? कौन है ज्यादा बेहतर, देखें आंकड़े