रिपोर्ट: अरविंद शर्मा
भिंड: एमपी के चंबल अंचल में पिछले दिनों की बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. अब मौसम फिर से दगा न दे जाए, इसके लिए टोने-टोटके भी किए जा रहे हैं. उसी के लिए भिंड में 300 सालों में पहली बार कुंडेश्वर शिव जी महाराज को पालकी में बैठाकर यात्रा निकाली गई. किसानों ने भगवान से फसल बचाने की अर्जी लगाई.
दरअसल, वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से जिले में किसानों की 50 प्रतिशत फसल चौपट हो गई है. ऐसे में किसानों में भय था कि कहीं बाकी फसल भी मौसम की भेंट न चढ़ जाए. ऐसे में अनिष्ट से बचने के लिए भिंड में भागवत कथा का आयोजन कराया गया. कथा से पहले किसानों ने कुंडेश्वर शिव जी से गुहार लगाते हुए प्रार्थना की.
जिसके बाद मंदिर के पुजारी ने भगवान से अर्जी लगाते हुए फसल की रखवाली करने की मन्नत मांगी. साथ ही शिवजी को पालकी में बैठाकर शहर का भ्रमण कराया गया. मान्यता है कि इससे फसलें ओलावृष्टि से बची रहेंगी.
300 साल बाद निकाली शोभायात्रा
भिंड में कुंडेश्वर मंदिर में 300 साल में पहली बार भगवान शिव को पालकी में सवार करके शहर में शोभायात्रा यात्रा निकाली गई. पालकी में सवार शिव जी की इस शोभायात्रा में हजारों की संख्या में भक्त लोग शामिल हुए. श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा में मन्नत मांगते हुए भिंड को बुरी नजर से बचाने की अर्जी भी लगाई.
.
Tags: Bhind news, Mp farmer, Mp news
WTC Final में शुभमन गिल को ऑस्ट्रेलिया के इस तेज गेंदबाज से खतरा, पूर्व क्रिकेटर ने दी बचकर रहने की सलाह
इन 7 होममेड ड्रिक्स को बनाएं डाइट का हिस्सा, मक्खन जैसे पिघल जाएगी पेट की चर्बी, डाइजेशन सिस्टम भी रहेगा ठीक
PHOTOS: आंधी-तूफान और तेज बारिश के बीच टूटा रोपवे का तार, लोगों की हलक में आई जान, याद आ गई मातारानी