होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bhind News: सोना बहुत महंगा पर 'पीला सोना' इतना सस्ता कि बेचने से डरे व्यापारी! क्या है माजरा?

Bhind News: सोना बहुत महंगा पर 'पीला सोना' इतना सस्ता कि बेचने से डरे व्यापारी! क्या है माजरा?

खेत में लहलहाती सरसों की फसल और भिंड की गल्ला मंडी में फसल के साथ किसान.

खेत में लहलहाती सरसों की फसल और भिंड की गल्ला मंडी में फसल के साथ किसान.

शादियों के सीजन में सोने का भाव भले ही लगातार चढ़ रहा हो, लेकिन बसंत ऋतु में पीला सोना महज पांच हजार के आसपास है. इतना ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट : अरविंद शर्मा

भिण्ड. सर्राफा मंडी में अगर आप सोना खरीदने जाएंगे प्रति तोले के हिसाब से करीब 60 हजार रुपये का खर्च होगा, लेकिन गल्ला मंडी में पीले सोने के दाम धड़ाम से गिर चुके हैं. यहां कीमतों में आई गिरावट के कारण पीला सोना यानी सरसों गोदामों में बंद पड़ा है. किसानों का पीला सोना कहलाने वाले सरसों के दाम नीचे आने से किसान और व्यापारी दोनों परेशान हैं. पिछले साल के मुकाबले सरसों की कीमतें इस बार करीब 40 फीसदी कम चल रही हैं तो गल्ला मंडी में एक अजीब सी चुप्पी और चिंता पसरी हुई है.

खेतों में लहलहाती सरसों की फसल पीले सोने के नाम से जानी जाती है. भिण्ड में इसका भाव लागातार कम होने से यहाँ के किसान और व्यापारी फिलहाल इसके सौदे से पहरेज कर रहे हैं. व्यापारियों का कहना है कि तेल मिलों में अभी सरसों का भाव कम होने से हम घाटे में जाते हुए दिख रहे हैं. इधर किसान भी दाम बढ़ने के इंतजार में हैं. पिछले साल 8000 से 9000 रुपये प्रति क्विंटल तक बिके सरसों का दाम अभी 5600 रुपये प्रति क्विंटल के आसपास चल रहा है.

क्या कह रहे फसलों के भाव?

गेहूं – 2900 से 3000 रु प्रति क्विंटल
बाजरा – 2200 से 2300 रु प्रति क्विंटल
सरसों – 5650 से 5730 रु प्रति क्विंटल
मसूर नया – 6000 से 6200 रु प्रति क्विंटल

भिंड गल्ला मंडी के भावों की इस लिस्ट में सरसों की कीमतों में गिरावट का कारण इस बार पैदावार बढ़ना बताया जा रहा है. व्यापारियों का मानना है अभी फसल के भाव में और गिरावट देखने को मिलेगी. नई फसल अगले महीने तक बाजार में आने को तैयार है, जिस वजह से भाव और नीचे आने का अनुमान लगाया जा रहा है.

Tags: Bhind news, Mustard

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें