भिंड. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के भिंड जिले (Bhind District) के गोहद विधानसभा के लिए हुए उपचुनाव (Gohad Assembly By-elections) में भाजपा (BJP) प्रत्याशी रणवीर जाटव हार गए हैं. रणवीर को कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार मेवाराम जाटव ने शिकस्त दी है. बता दें कि साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर रणवीर जाटव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के भाजपा में शामिल होते ही रणवीर भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी से जुड़ गए. भिंड जिले के इस आरक्षित सीट (Reserved Seat) पर दोनों ही दलों का ध्यान जातिगत समीकरण को साधने पर था. दोनों ही जाटव समाज (Jatav Community) का प्रतिनिधित्व करते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं 2.24 लाख मतदाता क्षेत्र वाले गोहद में रणवीर जाटव की हार के 3 प्रमुख कारण...
1. साल 2018 में कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा पहुंचे रणवीर जाटव लोगों से कट चुके थे. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जीतने के बाद से लोगों से मिलना-जुलना तो दूर उनका फोन तक नहीं उठाते थे.
2. हार की दूसरी वजह, इनका स्थानीय प्रत्याशी न होना रहा. दरअसल, रणवीर जाटव गोहद के रहने वाले नहीं हैं, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी गोहद से हैं. लोगों ने बाहरी की जगह स्थानीय प्रत्याशी को तरजीह दी.
3. संगठन के अंदर भी लोग रणवीर जाटव से नाखुश थे. हाई कमान का फैसला था, इस वजह से स्थानीय नेताओं ने विरोध नहीं किया, लेकिन इस चुनाव में उन्होंने समर्थन भी नहीं किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Assembly, BJP, By-elections, Caste Reservation, Congress, Madhya pradesh news, MP Assembly By-election 2020, SC
FIRST PUBLISHED : November 10, 2020, 18:54 IST