भिंड नगर पालिका में कबाड़ से बनाया गया टैंक.
रिपोर्ट: अरविंद शर्मा
भिंड: कबाड़ से सुंदर चीजें तैयार करने वाले एक मिस्त्री को नगर पालिका ने कुछ सुंदर कलाकृति बनाने के लिए बुलाया. मिस्त्री ने अपना दिमाग दौड़ाया. उसे ख्याल आया कि चंबल के लोग हथियार प्रेमी हैं और फिर उसने कबाड़ से कुछ ऐसा बना दिया कि अब उसे देखने के लिए नगर पालिका में लोगों की भीड़ जमा रहती है. भिंड के गोहद में एक मिस्त्री ने नगर पालिका में रखे कबाड़े से टैंक बना दिया, जो गोहदवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोग इसके साथ खुद को सेल्फी लेने से नहीं रोक पा रहे हैं.
दरअसल, गोहद नगर पालिका में लाखों का कबाड़ा यूं ही गलकर खराब हो रहा था. नगर पालिका सीएमओ सुरेंद्र शर्मा इस कबाड़ को देख परेशान थे. इसी बीच एक अनूठा प्रयोग उनके दिमाग में आया और कारीगरों को बुलाकर कबाड़ से सुंदर कलाकृतियां बनाने के बारे में चर्चा की. कारीगरों ने लोहे और स्क्रैप आदि के सामान को मॉडिफाई कर उन्हें आकृतियों में ढाल दिया. इनमें लोगों को जो कलाकृति सबसे ज्यादा पसंद आई, वह था एक शानदार टैंक. साथ ही कबाड़ से कुर्सियां और अन्य कई सामान तैयार किए गए. पास में खड़े पेड़ को भी खूबसूरत तरीके से डिजाइन कर सजाया गया है.
आकर्षण का केंद्र बना टैंक
गोहद में कबाड़े से बना टैंक सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है. लोग न सिर्फ इसे देखने पहुंच रहे हैं, बल्कि इसके साथ सेल्फी भी ले रहे हैं. हालांकि, कबाड़ से कलाकृतियां बनने का काम अभी जारी है, लेकिन टैंक को देख कुछ लोगों ने इसे पहले ही वायरल कर दिया है. सीएमओ का कहना है कि आने वाले समय में भिंड के सभी टूरिस्ट स्पॉट पर इसी तरह की अलग-अलग कलाकृतियां लगाकर शहर को सुंदर बनाने का प्रयास किया जाएगा.
.
Tags: Bhind news, Chambal news, Mp news