रिपोर्ट: अरविंद शर्मा
भिंड: भिंड में एक अनूठा मामला सामने आया है, जहां एक महिला का चोरी गया मुर्गा तो उसे मिल गया, लेकिन चोर के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं होने से वह नाराज हो गई. महिला सीधे डीएसपी के पास पहुंच गई. उसकी जिद थी कि जिसने मुर्गा चुराया तो उसे सजा तो मिलनी ही चाहिए. अब इस महिला की जिद के आगे पुलिस भी सोच में पड़ गई है कि क्या करें? हालांकि, डीएसपी ने महिला को आश्वासन दिया है कि इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, मामला मेहगांव का है, जहां रहने वाली महिला मुस्ताक का आरोप है कि पड़ोसियों ने उसका मुर्गा चोरी कर लिया था. मुस्ताक ने बताया कि मुर्गा चोरी की जानकारी मिलते ही वह परिवार के लोगों के साथ आशंका में पड़ोसी के घर पहुंची. उसे वहां अपना मुर्गा मिल भी गया. मुर्गा लेकर आने के बाद वह गई और वहां उसने शिकायत की कि पड़ोसी ने मेरा मुर्गा चुराया था, एफआईआर दर्ज करो. हालांकि, पुलिस ने आरोपी को थाने में बुलाकर डांट-फटकार लगाई और हिदायत देकर छोड़ दिया.
सुलगती रही बदले की आग
जब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई पुख्ता कार्रवाई नहीं की तो मुस्ताक का गुस्सा सातवें आसमान पर चढ़ गया. बदले की आग इस महिला के जेहन में सुलगती रही. वह बार-बार मेहगांव थाना प्रभारी से आरोपी को सजा दिलाने की गुहार लगाने पहुंचती रही.
फिर डीएसपी के पास पहुंची
जब आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो महिला परेशान हो गई. फिर उसे किसी ने सलाह दी कि डीएसपी के पास जाओ. मुस्ताक ने बताया कि वह अपना किराया लगाकर डीएसपी के पास पहुंच गई और आरोपी को सजा दिलाने की मांग करने लगी. वहीं, डीएसपी भी महिला की शिकायत सुनकर हैरान थे. हालांकि, जब उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिया, तब जाकर वह शांत हुई.
.
Tags: Bhind news, Chicken, Mp news, MP Police, OMG News