भिंड में हाउसिंग कॉलोनी समेत कई जगह पुलिस बूथ बनाने का काम तेजी पर है.
रिपोर्ट : अरविंद शर्मा
भिंड. कोचिंग जाने वाली छात्राओं और युवतियों को अब चौक चौराहों पर मनचलों की हरकतों से तंग नहीं होना पड़ेगा. अब वे बिना किसी डर के रास्तों से गुजर पाएंगी. भिंड पुलिस ने कोचिंग संस्थानों के पास पुलिस बूथ बनाने शुरू कर दिए हैं. पहला बूथ हाउसिंग कॉलोनी इलाके में और दूसरा गौरी सरोवर के किनारे बनाया जा रहा है. अब यहां 24 घण्टे पुलिस मनचलों और असामाजिक तत्वों पर नजर रखेगी. इसके अलावा जहां छेड़छाड़ की शिकायतें मिलती रही हैं, वहां वहां भी पुलिस बूथ बनाए जा रहे हैं.
दरसल भिण्ड शहर के हाउसिंग कॉलोनी कोचिंग पढ़ने वाली स्कूली छात्राओं का हब है. इस इलाके में मनचलों की हरकतें छात्राओं के लिए परेशानी पैदा कर रही थीं. कई बार यहां दहशत फैलाने के लिए असामाजिक तत्व फायरिंग भी कर जाते थे. इसे लेकर भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह ने शहर में दो जगह अस्थाई पुलिस बूथ बनाने का निर्णय लिया.
वैसे तो हाउसिंग कॉलोनी में लड़कियों की सुरक्षा के लिए निर्भया मोबाइल का पॉइंट रहा है, लेकिन अस्थाई पुलिस बूथ खुलने से दावा किया जा रहा है कि असामाजिक तत्वों में पुलिस का भय रहेगा जिससे अपराधों पर लगाम लग सकेगी. साथ ही, यहां रहने वाले व्यापारियों के साथ भी कोई अप्रिय वारदात नहीं होगी, यह भी उम्मीद है. किसी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति में लोगों को तत्काल पुलिस सहायता मिल सकेगी. उन्हें कोतवाली जाने की जरूरत नही पड़ेगी.
.
Tags: Bhind news, MP Police