अरविंद शर्मा/भिण्ड. मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की ओर से गुरुवार को दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किये जा चुके हैं. भिंड जिले के छात्रों ने बारहवीं कक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है. गुरुवार को मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड भोपाल की ओर से 12वीं और दसवीं कक्षा का रिजल्ट घोषित हो चुका है. भिंड जिले की अंजली जैन ने वाणिज्य कला में प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. वहीं भिण्ड की श्रुति श्रीवास्तव ने प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया है. अंजलि कुशवाहा ने नौवां स्थान प्राप्त किया है, जबकि रुद्रांश सिंह ने दसवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम प्रदेश में रोशन किया है.
दसवीं के छात्रों ने भी लहराया परचम
इसी तरह दसवीं की प्रदेशस्तरीय प्रवीण्य सूची में सिटी सेंट्रल स्कूल के छात्र रमन सिंह पुत्र जयवीर सिंह यादव ने अपनी जगह बनाई है. वहीं छात्र आदित्य शर्मा ने टचस्टोन स्कूल से पढ़ाई कर सातवां स्थान प्राप्त किया है. दसवें स्थान पर राधिका पुत्र श्यामवीर सिंह यादव सिटी सेंट्रल स्कूल और दीक्षा शर्मा पुत्र संजीव शर्मा सेंट्रल पब्लिक स्कूल की छात्रा रही है.
मां और भाई देते थे हौसला
लहार कस्बे की श्रुति श्रीवास्तव ने मध्य प्रदेश बोर्ड के 12वीं परीक्षा में प्रदेश में चौथा स्थान प्राप्त किया है. श्रुति श्रीवास्तव, लहार के शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल की छात्रा है. उन्होंने news18 से बातचीत में बताया कि वह 18 घण्टे पढ़ाई करती थी, लेकिन बोरिंग होने पर मेरे भाई और मां हौसले देते थे. इस सफलता का श्रेय वह अपने बड़े भाई शिवांक श्रीवास्तव को देना चाहती है. छात्रा के पिता राजीव श्रीवास्तव प्राइवेट स्कूल में शिक्षक है. वहीं मां हाउस वाइफ है. श्रुति का सपना है कि वह आगे चलकर आईएस बने.
.
Tags: Bhind news, Class 10th Results, Education Department, Madhya pradesh news, MP 12th Result