होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /कभी थी दस्युओं की दहशत, लेकिन भिंड में अब शिक्षा का बोलबाला, युवाओं ने खोली डिजिटल लाइब्रेरी

कभी थी दस्युओं की दहशत, लेकिन भिंड में अब शिक्षा का बोलबाला, युवाओं ने खोली डिजिटल लाइब्रेरी

X
लाइब्रेरी

लाइब्रेरी में पढ़ाई करते युवा

भिंड के छात्रों ने शैक्षणिक सुधार के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली है. यहां हर दिन सैकड़ों छात्र और युवा अलग-अलग बैठ कर तैया ...अधिक पढ़ें

    अरविंद शर्मा

    भिंड. मध्य प्रदेश का चंबल क्षेत्र किसी समय डाकुओं से घिरा रहता था. दस्युओं के डर से लोग घरों में कैद रहते थे, लेकिन डाकुओं के सफाए के बाद अब यह क्षेत्र तरक्की कर रहा है. शिक्षा के मामले में यहां के छात्र लगातार बाजी मार रहे हैं. इसी क्रम में भिंड के छात्रों ने शैक्षणिक सुधार के लिए डिजिटल लाइब्रेरी खोली है. यहां हर दिन सैकड़ों छात्र और युवा अलग-अलग बैठ कर तैयारी करते हैं.

    इस लाइब्रेरी के संचालक सदस्यों में से एक भिंड के अजय सिंह परिहार बताते हैं कि हमने दिल्ली, भोपाल, इंदौर में देखा है कि घर में एकांत और शांति नहीं मिलने पर बच्चे लाइब्रेरी में पढ़ने जाते हैं. यहां पठन-पाठन कर वो हर तरह की प्रतियोगिताओं की तैयारी करते हैं. इसको देखते हुए हमने विचार किया कि अपने शहर में भी कुछ इस तरह का प्रयास किया जाये. हमने भिंड में एक लाइब्रेरी खोली है जहां पूरा काम डिजिटल होता है. बच्चों और किताबों की एंट्री डिजिटली की जाती है. लाइब्रेरी के रख-रखाव के लिए छात्रों से नाम मात्र का शुल्क लिया जाता है.

    लाइब्रेरी में साइबर कैफे जैसी व्यवस्था

    इस लाइब्रेरी में छात्रों को पढ़ने के लिए साइबर कैफे की तरह सिंगल विंडो कैबिन बनाए गये हैं, जिसमें लाइट से लेकर इंटरनेट तक की व्यवस्था है. बच्चे यहां ऑनलाइन क्लास लेते हैं. इस डिजिटल लाइब्रेरी में भिंड शहर के साथ-साथ जिले के अन्य स्थान से भी विद्यार्थी पढ़ने आते है. लाइब्रेरी में समय-समय पर कई अन्य गतिविधियां भी कराई जाती है, ताकि बच्चे अपने सपनों को लेकर और मोटिवेट हो सकें.

    प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हुई आसान

    शहर में खुली इस डिजिटल लाइब्रेरी को लेकर छात्रों में काफी उत्साह है. वो इसका पूरा लाभ ले रहे हैं. छात्रा शैली सिंह ने बताया कि वो कॉम्पीटिशन की तैयारी कर रही हैं. भिंड जिले में इस तरह की यह पहली डिजिटल लाइब्रेरी है, जिसमें छात्राओं को बेहतर माहौल मिल रहा है. हम दो से तीन घंटे यहीं बैठ कर रोज तैयारी करते हैं. ऑनलाइन क्लास भी यहीं से अटेंड कर लेते हैं. इसके अलावा, यहां अन्य छात्र-छात्राएं भी आते हैं. अलग-अलग विषयों पर साथ में बैठकर एक-दूसरे से सीखने और समझने का मौका भी मिलता है.

    यहां मौजूद है यह डिजिटल लाइब्रेरी

    अगर आप पढ़ाई को लेकर गंभीर हैं, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं तो डिजिटल लाइब्रेरी जाने के लिए आपको भिंड शहर के गोरी सरोवर के पास पहुंचना होगा. इसी जगह पर प्रयास लाइब्रेरी के नाम से इसे खोला गया है, यहां विद्यार्थी और युवा अपनी-अपनी तैयारी करते नजर आएंगे.

    Tags: Bhind news, Library, Mp news

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें