होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /सुर्ख़ियां : ईर्ष्या में ले ली बीजेपी नेता की जान, शेल्टर होम में शराबी मालकिन कर रही थी ज़्यादती

सुर्ख़ियां : ईर्ष्या में ले ली बीजेपी नेता की जान, शेल्टर होम में शराबी मालकिन कर रही थी ज़्यादती

स्व मनोज ठाकरे

स्व मनोज ठाकरे

कमलनाथ सरकार, शिवराज सरकार का एक और फैसला बदल रही है. नर्मदा, चंबल, सोन और तवा सहित अन्य नदियों में अब रेत निकालने का ...अधिक पढ़ें

    भोपाल के आज के अख़बारों में बलवाड़ी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे हत्याकांड का खुलासा, भोपाल में स्वाइन फ्लू से एक दिन में 2 लोगों की मौत, ज्योतिरादित्य सिंधिया के समोसे तलने और पातालकोट को लीज पर देने के दस्तावेज़ की ख़बरें सुर्खियों में हैं.

    दैनिक भास्कर ने पहले पेज पर बलवाड़ी बीजेपी मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकरे हत्याकांड के ख़ुलासे की ख़बर छापी है. भाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ताराचंद राठौर और उनके बेटे दिग्विजय सिंह ने मनोज ठाकरे की हत्या करायी थी. दिग्विजय पंचायत सचिव है. मनोज की हत्या के लिए महाराष्ट्र के मैलाणे में रहने वाले झगड़िया पावरा को 5 लाख की सुपारी दी गयी थी. ताराचंद राठौर और दिग्विजय दोनों, मनोज ठाकरे की समाज और पार्टी में बढ़ती लोकप्रियता के कारण ईर्ष्या रखने लगे थे.

    पत्रिका ने पहले पेज पर पातालकोट को लीज पर देने की ख़बर 7 कॉलम में छापी है. अख़बार लिखता है-आदिवासियों से छल, एमडी ने दो बार लौटाया प्रस्ताव, पीएस हरिरंजन राव के दबाव में देना पड़ी ज़मीन. खबर ये है कि पातालकोट के ऊपरी हिस्से बीजाढाना की ज़मीन सिर्फ 11 लाख रुपए में लीज पर देने की कमलनाथ सरकार जांच कराएगी. पत्रिका में ये ख़बर छपने के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय ने लीज से जुड़े सारे दस्तावेज़ तलब किए हैं. कैबिनेट की इजाजत के बिना 7.216 हैक्टेयर भूमि दिल्ली की यूरेका कैंपआउट्स प्राइवेट लिमिटेड को लीज पर सौंप दी गयी. कंपनी ने तारबंदी कर आदिवासियों का रास्ता रोक दिया.

    ये भी पढ़ें - सरकार जाते ही ठन-ठन गोपाल हुई बीजेपी? अब 5 रुपए का चंदा भी मंज़ूर

    दैनिक जागरण ने भोपाल में स्वाइन फ्लू फैलने की ख़बर दी है. राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक दिन में 2 मरीज़ों की मौत की ख़बर दी है. स्वाइन फ्लू का अलर्ट जारी होने के 24 घंटे के भीतर दोनों मरीज़ों की मौत हुई. इसके साथ ही 14 नये लोगों में इस बीमारी की पुष्टि हुई है.

    ये भी पढे़ं - लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस संगठन की सर्जरी, सोशल और आईटी कार्यकारिणी भंग

    नवदुनिया ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के समोसे तलने वाली खबर को पहले पेज पर जगह दी है. अपने निर्वाचन क्षेत्र गुना-शिवपुरी के दौरे के दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया अशोक नगर पहुंचे थे. सुबह वो विकास की दौड़ में शामिल हुए. लौटते वक्त अचानक एक हलवाई की दुकान पर रुके और समोसे तलने लगे. बाद में उन्होंने हलवाई से समोसे बनाना सीखा.

    ये भी पढ़ें - बुज़ुर्गों को कुंभ स्नान कराएगी कमलनाथ सरकार, इन शहरों से चलेगी स्पेशल ट्रेन

    दैनिक भास्कर ने एक और बड़ी ख़बर दी है- तीन नगर निगम में मिली करोड़ों की गड़बड़ी, महापौर आयुक्त ज़िम्मेदार.छिंदवाड़ा महापौर को नोटस, ग्वालियर-रीवा को भी मिलेगा नोटिस.इन तीनों नगर-निगमों में हुई गड़बड़ी की जांच में आयुक्त और महापौर दोषी पाए गए. छिंदवाड़ा महापौर कांता सदारंग को आर्थिक क्षतिपूर्ति और पद से हटाने का नोटिस दिया है.

    कमलनाथ सरकार, शिवराज सरकार का एक और फैसला बदल रही है. अब रेत खनन का काम पंचायतों के हाथ से लेकर फिर से कॉन्ट्रेक्ट पर देंगे. नर्मदा, चंबल, सोन और तवा सहित अन्य नदियों में अब रेत निकालने का काम फिर से ठेके पर दिया जाएगा.

    पत्रिका सहित सभी अखबारों ने रतलाम के जावरा में शेल्टर होम में बेसराहा बच्चियों के यौन शोषण की ख़बर दी है. बच्चियों में से एक के गर्भवती होने की आशंका है. पीड़ित लड़कियों की शिकायत पर पुलिस ने कुंदन कुटीर बालगृह के अध्यक्ष संदेश जैन, सचिव दिलीप बरैया, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष रचना भारतीय और उसके पति ओमप्रकाश को गिरफ़्तार किया है. शेल्टर होम रचना के मकान में चल रहा था. वो बच्चियों से शराब के पैग बनवाती थी और फिर पीटती थी. रचना का पति ओमप्रकाश बच्चियों का यौन शोषण करता था.

    Tags: BJP, Kamal nath, Mining department, Murder, Shivraj singh chauhan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें