सागर जिले के मकरोनिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 100 से ज्यादा जवान दूषित पानी पीने से बीमार हो गए. उल्टी दस्त की शिकायत पर इन सभी जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इतनी ज्यादा संख्या में पुलिस जवानों के पहुंचने की वजह से जिला अस्पताल में बिस्तर कम पड़ गए और एक बेड पर दो से तीन जवानों का इलाज चल रहा है.
सागर जिले के मकरोनिया पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के 100 से ज्यादा जवान दूषित पानी पीने से बीमार हो गए. उल्टी दस्त की शिकायत पर इन सभी जवानों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. इतनी ज्यादा संख्या में पुलिस जवानों के पहुंचने की वजह से जिला अस्पताल में बिस्तर कम पड़ गए और एक बेड पर दो से तीन जवानों का इलाज चल रहा है.
जिला अस्पताल में भर्ती पुलिस के ट्रेनी आरक्षकों के मुताबिक मंगलवार सुबह ट्रेनिंग सेंटर में पानी पीने के थोड़ी देर बाद कई जवानों ने उल्टी-दस्त की शिकायत की. थो़ड़ी देर में करीब 100 जवान उल्टी दस्त की वजह से बेहाल हो गए. ट्रेनी की हालत बिगड़ती देख सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया.
100 से ज्यादा जवानों के बीमार होने की वजह से जिला अस्पताल की व्यवस्था भी गड़बड़ा गईं. यहां हालत यह हो गई कि एक बिस्तर पर कई जवानों को लिटाना पड़ा.
जिला अस्पताल के डॉक्टरों के मुताबिक प्रारंभिक जांच में दूषित पानी पीने की वजह से ही जवानों के बीमार होने की बात सामने आ रही है. डॉक्टरों ने बताया कि सभी की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें फिलहाल आराम करने की सलाह दी गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|