मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार द्वारा ताबड़तोड़ तबादलों का दौर जारी है. एक नए आदेश में फिर से 17 आईपीएस अधिकारी इधर से उधर कर दिए गए हैं. दरअसल, कमलनाथ सरकार द्वारा किए जा रहे ताबड़तोड़ तबादलों से विपक्ष में बैठी बीजेपी हमलावर हो गई है. बार-बार किए जा रहे ट्रांसफ़र के मुद्दे पर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव तक कांग्रेस सरकार को घेर चुके हैं.
नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने तो यहां तक कह दिया था कि आईपीएस तबादलों में भारी भरकम लेनदेन किया जा रहा है. वहीं शिवराज ने कमलनाथ सरकार को हिदायत दी कि ताबड़तोड़ तबादलों से प्रदेश की प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ जाती है. और अशिकारियों का मनोबल टूट जाता है.
- मंदसौर SP टीके विद्यार्थी, राजगढ़ SP प्रशांत खरे, श्योरपुर SP शिवदयाल को हटाया
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : February 20, 2019, 22:07 IST