भोपाल. भोपाल में रविवार को कई गायों की मौत की खबर से सनसनी फैल गई. ये मौतें बैरसिया में भाजपा नेत्री निर्मला देवी शांडिल्य की गौशाला में हुईं. रविवार को गौशाला के कुएं से 20 गायों के शव मिले. 75 से ज्यादा गायों के शव और कंकाल मैदान में बिखरे मिले. रविवार से एक दिन पहले भी इस गौशाला की 8 गायों की मौत हुई थी. इस मामले से कांग्रेस को बीजेपी पर हमलावर होने का मौका भी मिल गया.
गायों की मौत की जानकारी जैसे-जैसे लोगों को लगती गई, वो मौके पर जमा होते गए. देखते ही देखते यहां भीड़ लग गई. लोग गायों की ये हालत देख भड़क गए. इसके बाद उन्होंने गौशाला संचालिका निर्मला देवी की शिकायत की और उस पर मामला दर्ज हो गया. प्रशासन ने आनन-फानन में आरोपी महिला से गौशाला का संचालन छीनकर अपने हाथ में ले लिया. इस दौरान लोगों का विरोध और तनाव फैलते देख भारी पुलिस बल तैनात किया गया. निर्मला देवी 18 साल से ज्यादा समय से गौशाला का संचालन कर रही हैं.
सोशल मीडिया पर वाइरल यह विडीओ भोपाल के बैरसिया में एक भाजपा नेत्री द्वारा संचालित गौशाला का बताया जा रहा है।
जिसमें सेकडो गायों की मौत , कुएँ में सेकडो मृत गाये बतायी जा रही है…
इस पूरे मामले की निष्पक्ष जाँच हो , सच्चाई सामने आये , दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो। pic.twitter.com/B5Jvuk0xHO— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 30, 2022
प्रशासन ने शांत किया लोगों का गुस्सा
दूसरी ओर, घटना की जानकारी मिलते ही कलेक्टर अविनाश लवानिया और कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझाकर उनका गुस्सा शांत किया. कई लोगों ने मौके पर कहा कि ये मौतें पिछले 15 दिनों में ही हुई हैं. प्रशासन अब गायों के शव की गणना कराएगा. यहां रविवार शाम मिर्ची बाबा भी गौशाला पहुंच गए. उन्होंने कहा कि मौके पर 500 गायें तड़प- तड़पकर मर गईं. बाबा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा को रावण बताया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में भूख से गायें मर रही हैं. अब प्रदेश की हर गौशाला का निरीक्षण वे खुद करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bhopal news, Mp news
हरियाणा: कछुए चोरी कर ले जा रही महिलाओं को ग्रामीणों ने पकड़ा, किया पुलिस के हवाले, देखें Photos
Jagannath Rath Yatra 2022: 7 लाख श्रद्धालु पहुंचे पुरी, देखिये रथ यात्रा की मनमोहक और खूबसूरत तस्वीरें
UK Landslides: बद्रीनाथ व यमुनोत्री NH ठप, Chardham यात्री जगह-जगह बेहाल; आपदा से त्रस्त बागेश्वर, नैनीताल