Advertisement

Gold-Silver Rate Bhopal : फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, सोना रिकॉर्ड 81 हजार के करीब, जानें आज का ताजा भाव

Last Updated:

Gold Silver Rate Today 30 January: देशभर में सोना खूब दौड़ लगाए हुए है, जिसके साथ चांदी भी तेजी दिखा रही है. सोने-चांदी की कीमतों में लगातार अस्थिरता जारी है. अब अगर आप भी सोने की खरीदी की सोच रहे हैं तो Local18 की इस रिपोर्ट में आज 22-24 कैरेट सोने व चांदी का ताजा भाव जान लीजिए.

ख़बरें फटाफट
गूगल पर
News18 चुनें
Gold Rate Bhopal : फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, सोना रिकॉर्ड 81 हजार के करीबप्रतीकात्मक फोटो. 
Gold Silver Price Today: दुनिया के कई हिस्सों के बाजार में भारी गिरावट देखी जा रही है, जिसका असर के चलते सोने-चांदी के दाम ने एक तरफा दौड़ लगा रखी है और सोने के दाम में लगातार अस्थिरता जारी है. देशभर के भी कई हिस्सों में पिछले तीन हफ़्तों में सोना 2100 रुपए से ज्यादा तो वहीं चांदी 3 हजार रुपए तक महंगी हुई है.

दुनिया में बीते महीने अमेरिकन फेडरल रिजर्व के नियमों में बदलाव किया गया था, जिसका खासा असर सोने के बाजार में पड़ता दिख रहा है. अब अगर आप सोना खरीदी की सोच रहे हैं तो फटाफट खरीद ले क्योंकि आने वाले दिनों में सोना रिकॉर्ड महंगाई छु सकता है. इसके साथ ही हमारी इस रिपोर्ट में जान लीजिए इन धातुओं का आज का ताजा भाव क्या है?
भोपाल में आज क्या है सोने का भाव?
देश के सराफा बाजार में इन दिनों सोने और चांदी कभी दौड़ रहे हैं तो कभी दाम में नरमी दिख रही है. देश के दिल भोपाल में आज गुरुवार (30 जनवरी) को भारतीय बुलियन (www.bullions.co.in) के मुताबिक बाजार शुरू होने तक 22 कैरेट की प्रति 10 ग्राम कीमत 73 हजार 938 रुपए और 24 कैरेट चमकदार सोने का दाम रिकॉर्ड 80 हजार 660 रुपए पहुंच गया है. वहीं भोपाल में चांदी प्रति किलो 91 हजार 100 रुपए पर कारोबार कर रही है.
सोने के भाव ने लगाई रिकॉर्ड दौड़
भारतीय रुपयों के मुकाबले डॉलर की मजबूती सोने चांदी के भाव में भी दिख रही है. बात करें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में सबसे प्योर 99.9 परसेंट शुद्धता वाला 24 कैरेट सोने के दाम पिछले दो हफ्ते में 2190 रुपए तक बढ़े हैं. वहीं आज शुरुआती कारोबार में तेजी दर्ज की गई है, जिसके बाद 24 कैरेट सोना अपने रिकॉर्ड रन में 80 हजार 720 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिकने लगा है, जो बीते दिन 80 हजार 400 के करीब पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही गोल्ड मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर भी 78,000 रुपए टच कर गया है. वहीं चांदी प्रति किलो 92 हजार 170 रुपए पर बिक रही है.
हालमार्क ही है असली सोने की पहचान
News18 हिंदी आपको सलाह देता है कि, अगर आप सोने के गहने खरीदने जा रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी से समझौता न करें. हॉलमार्क देखकर ही गहने खरीदें, क्योंकि यही सोने की सरकारी गारंटी है. आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.
नोट- हमारे द्वारा दी गई सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें. अधिक खबरों के लिए पढ़ते रहिए News18 हिंदी.
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
Gold Rate Bhopal : फिर बढ़े सोने-चांदी के दाम, सोना रिकॉर्ड 81 हजार के करीब
और पढ़ें