कमलनाथ सरकार के मंत्री कह रहे हैं कि शिवराज सरकार के दौरान मध्य प्रदेश में दूध घोटाला भी हुआ. दूध में पानी मिलाकर बेचा गया.ये मंत्रीजी कुछ अफसरों के साथ मिलकर खुद इसकी जांच कर रहे हैं.
मध्य प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह इन दिनों एक जांच में व्यस्त हैं. उनका दावा है कि शिवराज सरकार के दौरान दूध घोटाला भी किया गया. दूध में पानी मिलाया गया. लाखन सिंह ने इसकी जांच शुरू कर दी है. फिलहाल वो अफसरों के साथ मिलकर काम में जुटे हैं. उनका दावा है कि घोटाले से जुड़ी जानकारी जुटाई जा रही है. तह तक पहुंचने के बाद दोषियों के ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लाखन सिंह यादव ने इस बात का भी खुलासा किया कि शिवराज सरकार के दौरान जिस ट्रक में दूध आता था, उसमें एक लेयर चादर की होती थी. उसमें पानी भरा होता था. वो पानी दूध में मिलाया जाता था.
लाखन सिंह यादव ने इस ओर भी इशारा किया है कि पूर्व पशुपालन मंत्री अंतरसिंह आर्य हों या फिर विभाग के अधिकारी, जो भी इस दूध घोटाले में शामिल होगा उसके ख़िलाफ कार्रवाई की जाएगी.उनके अनुसार शिवराज सरकार के तमाम विभागों में जमकर भ्रष्टाचार और घोटाला हुआ है.
मध्य प्रदेश में सरकार बदलते ही कई घोटालों का खुलासा हो रहा है. व्यापम महाघोटाले की जांच तो शिवराज सरकार के दौरान ही शुरू हो गयी थी. एक दिन में 7 करोड़ पौधे लगाने के घोटाले के बाद इस नये घोटाले का खुलासा मंत्री करने वाले हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 25, 2019, 08:59 IST