BHOPAL News Today. भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा के लिए एक कमेटी बनायी गयी है जो व्यवस्था की रोज रिपोर्ट तैयार करेगी.
भोपाल. अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट केस (Ahmedabad Serial Bomb Blast Case) में गुजरात की अदालत के फैसले के बाद भोपाल सेंट्रल जेल (Bhopal Central Jail) की सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए नये सिरे से विचार किया जा रहा है. इसी जेल में बम ब्लास्ट केस के मास्टर माइंड सफदर नागौरी सहित 10 अपराधी बंद हैं. आज प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में हाई लेवल मीटिंग ली और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
सिमी आतंकी और अहमदाबाद सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड सफदर नागौरी सहित अन्य दोषी भोपाल सेंट्रल जेल में बंद हैं. गुजरात की एक अदालत ने यहां बंद 10 कैदियों में से तीन को बरी कर 6 को फांसी की सजा और 1 को मौत तक उम्रकैद की सजा सुनायी है. अदालत के फैसले के बाद इन आतंकियों की सुरक्षा को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गयी है.
जेल के बाहर गश्त
प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मंत्रालय में जेल और पुलिस विभाग के अधिकारियों की हाई लेवल बैठक ली. इस बैठक में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए. जेल एडीजी की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई. यह कमेटी हर रोज सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग करेगी. इसके अलावा अंडा सेल की निगरानी पर भी जोर दिया गया. जेल कर्मियों को भी सुरक्षा के लिहाज से हाईटेक किया जा रहा है. स्थानीय पुलिस जेल के बाहर लगातार गश्त करेगी.
कमेटी करेगी मॉनिटरिंग
अहमदाबाद बम ब्लास्ट में आतंकियों को फांसी की सजा देने के फैसले के बाद भोपाल सेंट्रल जेल की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गयी है. गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने हाई लेवल बैठक में व्यवस्था की समीक्षा की. ब्लास्ट के मास्टर माइंड सफदर नागौरी समेत सिमी आतंकियों की निगरानी के लिए जेल एडीजी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई गई. ये कमेटी सुरक्षा की मॉनिटरिंग की रोज रिपोर्ट तैयार करेगी.
ये हुए फैसले
आज की बैठक में तय हुआ कि जेल में हॉटलाइन लगायी जाए, जो सीधे नजदीकी थाने में कनेक्ट रहेगी. जेल के बाहर की सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी भोपाल कमिश्नर को दी गई है. पुलिस यहां लगातार गश्त करेगी. अंडा सेल के लिए एक वॉच टावर बनाया जाएगा, ताकि आतंकी डायरेक्ट निगरानी में रहें. जेल के चारों तरफ इलेक्ट्रिक फेंसिंग लगायी जा रही है. यहां एसएफ की चार सोलह की गार्ड तैनात की जाएगी. जेल कर्मियों के पुराने वायरलेस सेट बदले जाएंगे. भोपाल सेंट्रल जेल में नागौरी सहित सिमी के करीब 24 आतंकी बंद हैं.
भोपाल जेल में SIMI के 24 आतंकी
अभी भोपाल की जेल में SIMI के 24 आतंकी बंद हैं. इनमें से बम ब्लास्ट मामले में फांसी की सजा पाए सिमी के 6 आतंकी भी शामिल हैं. ब्लास्ट का मास्टरमाइंड सफदर नागौरी भी इसी जेल में बंद है. भोपाल सेंट्रल जेल के अधीक्षक दिनेश नरगावे ने बताया कि सेंट्रल जेल में 5 साल पहले नागौरी को शिफ्ट किया गया था. सफदर नागौरी के साथ जेल में बंद शिवली, शादुली, आमिल परवेज, कमरुद्दीन नागौरी, हाफिज को भी फांसी की सजा मिली है. जबकि जेल में बंद सातवें आतंकी अंसाब को मरते दम तक जेल में रहने की सजा अदालत ने सुनायी है. तीन कैदी डॉक्टर अहमद मिर्जा बेग, यासीन और कामरान को बरी कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि सिमी के आतंकियों को हाई सिक्यूरिटी सेल में रखा गया है. नागौरी जेल की सख्ती की वजह से दूसरी जेल में शिफ्ट करने के लिए कोर्ट में पिटीशन भी लगा चुका है.
उज्जैन का रहने वाला है नागौरी
सफदर नागौरी प्रतिबंधित संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) का राष्ट्रीय महासचिव था. नागौरी उज्जैन के महिदपुर गांव का रहने वाला है. उसके पिता क्राइम ब्रांच में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर थे. 2001 में SIMI पर प्रतिबंध लगने के बाद नागौरी अंडरग्राउंड हो गया था. उज्जैन के महाकाल पुलिस थाने में नागौरी के खिलाफ 1997 में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था. उसे 11 दिसंबर 2000 को भगोड़ा घोषित किया गया था. देशभर में नागौरी के खिलाफ 100 से ज्यादा अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. साल 2008 में अहमदाबाद में सिलसिलेवार बम धमाकों का वह मास्टरमाइंड था. 26 जुलाई 2008 को हुए इन धमाकों में 57 लोगों की मौत हो गयी थी. सफदर नागौरी को पुलिस ने 26 मार्च 2008 को इंदौर के संयोगितागंज में एक फ्लैट से गिरफ्तार किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Madhya pradesh latest news, SIMI