अपने सेवाभाव के लिए हर जगह तारीफ पा रहा भोपाल का यह एंबुलेंस ड्राइवर जगदीश.
रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल. 108 एंबुलेंस के एक ड्राइवर की संवेदनशीलता और मानवीय भावना के चर्चे हर जगह हो रहे हैं. इस ड्राइवर ने काम ही कुछ ऐसा ही किया है कि जानकर आप भी दाद देना चाहेंगे, लेकिन सवाल खड़ा हो रहा है शहर के रास्तों पर. राजधानी में अब भी कई जगह सड़कें इतनी संकरी या खराब हैं कि मौके तक एंबुलेंस या फायर ब्रिगेड का पहुंच पाना नामुमकिन है. बहरहाल, सुर्खियों में आए एंबुलेंस ड्राइवर जगदीश वंशकार की जुबानी देखिए क्या था पूरा घटनाक्रम.
दरअसल, जगदीश एक मरीज को लेने के लिए एंबुलेंस लेकर उसके घर जा रहा था, लेकिन रास्ता बेहद खराब होने के चलते गाड़ी घर तक नहीं पहुंच सकी. एंबुलेंस को रास्ते में ही खड़ा कर जगदीश पैदल ही अपने साथी राजेश सुमन के साथ पीड़ित के घर पहुंच गया. जगदीश ने बताया बुधवार को 108 एंबुलेंस को कॉल मिली थी कि एक शख्स ने कीटनाशक दवा पी ली है और हालत बेहद गंभीर है. एंबुलेंस लेकर पहुंचे तो पता चला कि पीड़ित का घर सड़क से काफी अंदर है और एंबुलेंस वहां पहुंच नहीं सकती. तब जगदीश ने पीड़ित बुजुर्ग को अपने कंधे पर उठाया और करीब एक किलोमीटर पैदल चलकर एंबुलेंस तक लेकर आया.
जगदीश ने बताया मरीज का नाम ज्ञान सिंह है. जब वह उनके घर पर पहुंचे तो वहां एक बुजुर्ग महिला और एक लड़की थी, और कोई नहीं. ऐसे में किसी की भी मदद करना स्वाभाविक ही है. दोनों कैसे बुजुर्ग को अस्पताल पहुंचाती? जगदीश ने कहा ‘मैं ऐसे में मदद नहीं करता तो शायद बुजुर्ग की जान चली जाती.’ उन्होंने ज्ञान सिंह को हमीदिया हॉस्पिटल ले जाकर भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ambulance Service, Bhopal news, OMG News
इंजीनियरिंग का करिश्मा है भारतीय रेल का पहला केबल ब्रिज, बड़े विस्फोट को सहने की क्षमता, तस्वीरों में जानें खूबियां
फिल्म स्टार्स के हमशक्ल हैं ये 5 एक्टर-एक्ट्रेस, बॉलीवुड में हुई थी धमाकेदार एंट्री, सिर्फ 1 की चमकी किस्मत
Realme-Xiaomi की बोलती होगी बंद! 13 हजार से कम में Samsung लाया 5G फोन, फीचर्स जानकर नहीं होगा यकीन!