होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /बजट के बाद महंगाई का झटका, अमूल ने दूध के दामों में किया इजाफा, नई रेट लिस्ट जारी

बजट के बाद महंगाई का झटका, अमूल ने दूध के दामों में किया इजाफा, नई रेट लिस्ट जारी

अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत है आज से लागू हो गई हैं. (फोटो साभारः ट्विटर @ANI)

अमूल ने दूध के दामों में बढ़ोतरी कर दी है. नई कीमत है आज से लागू हो गई हैं. (फोटो साभारः ट्विटर @ANI)

amul milk price hike. अमूल कंपनी ने दूध के दामों में इजाफा किया है. अब अमूल दूध 3 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. नई क ...अधिक पढ़ें

भोपाल. आम बजट के पेश होने के बाद ही दूध में उबाल आ गया है. अमूल कंपनी ने अपने ग्राहकों को बड़ा झटका देते हुए 1 लीटर दूध की कीमत में 3 रुपए की बढ़ोतरी की है. आज से अमूल दूध के नए रेट लागू हो गए हैं. अमूल ने आज सुबह नई रेट लिस्ट जारी की है.

हाल ही में केंद्र सरकार ने आम बजट पेश किया है. इसके दूसरे दिन ही अमूल कंपनी ने दूध के दामों में इजाफा कर दिया है. कंपनी ने अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और ताजा वैरायटी समेत अपने सभी वैरायटी के दूध के दाम बढ़ा दिए हैं. अमूल गोल्ड के दाम में सबसे ज्यादा उछाल आया है. अब 1 लीटर वाला अमूल गोल्ड का पैकेट 64 रुपए में मिल रहा है. यह पहले 61 रुपए में मिल रहा था अब इसकी कीमत में 3 रुपए का इजाफा किया गया है.

 नई रेट लिस्ट
अमूल कंपनी की जारी की गई लिस्ट के अनुसार आधा लीटर अमूल ताजा दूध की कीमत 27 रुपए कर दी गई है. वहीं 1 लीटर दूध की कीमत 54 रुपए हो गई है. अमूल के बड़े पैकेट यानी 2 लीटर दूध का पैकेट लेने के लिए अब 108 रुपए चुकाने होंगे. अमूल गाय के दूध की कीमत देखें तो आधा लीटर 28 रुपए और 1 लीटर 56 रुपए का हो गया है. गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड अमूल ब्रांड के नाम से डेयरी के प्रोडक्ट भी बेचता है. अमूल गोल्ड 160ml और अमूल स्लिम ट्रिम 190ml के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है. इनके रेट पहले की तरह ही 10 और 12 रुपए रहेंगे.

सांची और श्रीधी ने बीते साल बढ़ाए थे दाम
सांची दूध ने भी बीते साल दिसंबर में दूध की कीमतों में इजाफा किया था. इसके बाद डायमंड दूध का 500ml का पैकेट 33 रुपए में मिल रहा है. पहले यह 32 रुपए में मिल रहा था. इसी तरह फुल क्रीम गोल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट 31 से बढ़कर 32 रुपए हो गया है. सांची ने 1 लीटर दूध पर 2 रुपए बढ़ाए थे.

Tags: Bhopal news, Bhopal news update, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें