Khargone Crime: एमपी के खरगोन जिले में दबंगों ने बुजुर्ग महिला से मारपीट की. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Photo-News18)
खरगोन. मध्य प्रदेश के खरगोन जिले से बड़ी खबर है. यहां एक अनुसूचित जाति की बुजुर्ग महिला को रस्सी से बांधा गया और मारपीट की गई. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. महिला का आरोप है कि गांव के दबंग उससे मकान खाली कराना चाहते हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. घटना सनावद थाना इलाके के हीरापुर गांव की 3 फरवरी की है.
पुलिस के मुताबिक, महिला का नाम सुमन बाई है. वह 4 फरवरी को खरगोन एसपी ऑफिस पहुंची और शिकायत की. उसने बताया कि मैं अकेली रहती हूं. पड़ोस में रहने वाले यादव समाज के दबंग हमेशा मकान खाली करने की बात करते हैं. शुक्रवार को भी ये लोग घर में आ धमके और विवाद करने लगे. जब महिला ने मकान खाली करने से मना किया तो दबंगों ने उन्हें कुर्सी से बांध दिया और मारपीट की. इतना ही नहीं, दबंगों ने उन्हें जाति सूचक गालियां भी दीं.
नाबालिग ने दो साल बाद लिया बदनामी का बदला, पहले दुष्कर्म, फिर हत्या
महिला ने पुलिस को दिए सबूत
महिला ने शिकायत करने से पहले पुलिस को विवाद के फोटो और वीडियो भी उपलब्ध कराए. दूसरी ओर, एसपी ऑफिस ने इस मामले को गंभीरता से लेकर जांच करने के निर्देश दिए. इसके बाद एएसपी मनीष खत्री ने तुरंत सनावत टीआई के नेतृत्व में पुलिस की टीम हीरापुर गांव भेजी. यह टीम मामले की जांच कर रही है. एएसपी के निर्देश के बाद एजेके पुलिस भी एक्शन भी आई. उसने भी पीड़ित बुजुर्ग महिला से पूछताछ की और दो महिलाओं, एक पुरुष के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया.
दोष सिद्ध होने पर होगी कड़ी कार्रवाई
एएसपी मनीष खत्री ने मीडिया को बताया कि सनावद थाने के हीरापुर में एक महिला का पड़ोसी से विवाद हुआ है. महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. महिला और परिजनों ने इस विवाद के फोटो-वीडियो उपलब्ध कराए हैं. इस मामले की विवेचना कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mp news