होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /एमपी में बिरयानी पार्टी दे रही है औवेसी की एआईएमआईएम, अगर शाकाहारी हैं तो चाय समोसा हाजिर

एमपी में बिरयानी पार्टी दे रही है औवेसी की एआईएमआईएम, अगर शाकाहारी हैं तो चाय समोसा हाजिर

ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है. ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है. ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं.

Biryani Party of Owaisi : ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है. ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलक ...अधिक पढ़ें

 भोपाल. मध्य प्रदेश में हुए नगरीय निकाय चुनाव के दौरान एमपी में एंट्री करने वाली असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम अब अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने में जुट गई है. 2023 के चुनाव से पहले उसने सदस्यता अभियान चलाकर सदस्य बनाना शुरू कर दिया है. लोगों को पार्टी से जोड़ने के लिए ओबीसी के चेहरे के साथ हैदराबाद की मशहूर बिरयानी भी पेश की जा रही है. पुराने शहर में हैदराबादी बिरयानी की दावतें करा कर लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है.

ए आई एम आई एम के नेता पीरजादा तौकीर निजामी ने कहा कांग्रेस अब खत्म हो चुकी है. बीजेपी को टक्कर देने के लिए ए आई एम आई एम पर लोग भरोसा कर रहे हैं. हैदराबाद की दो चीजें बड़ी मशहूर हैं ओवैसी और बिरयानी. ऐसे में ओवैसी के चेहरे को आगे रख हैदराबाद बिरयानी की दावत कर लोगों को ए आई एम आई एम से जोड़ा जा रहा है. बिरयानी के साथ लोगों को चाय पार्टी पर बुलाकर समोसे खिलाकर भी पार्टी की सदस्यता दिलाई जा रही है.

मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर नजर
ओवैसी की नजर प्रदेश की मुस्लिम बाहुल्य सीटों पर है. ओवैसी दलित और आदिवासी संगठनों के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन, बुरहानपुर जैसे शहरों में ए आई एम आई एम के दावेदारों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. प्रदेश में बीते दिनों हुए नगरीय निकाय चुनाव में ए आई एम आई एम ने कई जगह पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कांग्रेस के वोट काटे. खरगोन नगर पालिका चुनाव में ओवैसी की पार्टी के तीन पार्षद जीते थे. 1 वार्ड में हिंदू महिला कैंडिडेट ने भी जीत दर्ज की थी. ऐसे में ओबीसी की बढ़ती सक्रियता का असर 2023 के चुनाव पर पड़ना तय है. लेकिन ओवैसी की सक्रियता बढ़ने से कांग्रेस को नुकसान ज्यादा होना तय है.

ये भी पढ़ें-महिला थाने में गूंजे बधावा जब सब इंस्पेक्टर की हुई गोद भराई, साथी बने मायके वाले, देखें Video

कांग्रेस के लिए चिंता की बात
2023 के चुनाव के लिए ओवैसी की पार्टी की सक्रियता से कांग्रेस परेशान है. हालांकि ऊपरी तौर पर वो ये जाहिर नहीं होने दे रही. एमपी कांग्रेस के महामंत्री महेंद्र सिंह चौहान ने कहा प्रदेश में कांग्रेस के वोट काटने के लिए बीजेपी सक्रिय है. लेकिन अल्पसंख्यक वर्ग का भरोसा कांग्रेस पार्टी पर है. चाहें जितनी दावतें कर ली जाए उसका असर 2023 के चुनाव पर नहीं होगा.

बीजेपी निश्चिंत
ए आई एम आई एम की सक्रियता बढ़ने से बीजेपी खुश नजर आ रही है. बीजेपी के प्रवक्ता हितेश वाजपेई ने कहा अल्पसंख्यक वर्ग का अब कांग्रेस से मोहभंग हो गया है. मुस्लिम वर्ग बीजेपी या दूसरी पार्टी में अपना भविष्य तलाश रहे हैं. यही वजह है कि कांग्रेस का परंपरागत वोट घट रहा है.

Tags: Asaduddin owaisi, Bhopal news, Madhya Pradesh Assembly, Madhya pradesh latest news

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें