दरअसल गौर ने ये बयान उनके कांग्रेस में जाने की अटकलों के संबंध में दिया है. बाबूलाल गौर से पूछा गया था कि क्या वो कांग्रेस में जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस से टिकट के ऑफर पर गौर बोले-जहां से ऑफर आया वहां का विचार करेंगे. दूसरे का ऑफर नहीं आया है. पहली दूसरी प्राथमिकता नहीं है. अभी कुछ फायनल नहीं है.
ये भी पढ़ें - VIDEO : कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं बीजेपी नेता बाबूलाल गौर
बाबूलाल गौर यहीं नहीं रुके. अपने मसखरेपन और हंसी-मज़ाक के लिए मशहूर गौर बोले-अभी तो देख रहे हैं कौन सी लड़की अच्छी है, उससे शादी करेंगे. एक दिन पहले ही बाबूलाल गौर ने ख़ुलासा किया था कि कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने उन्हें भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफऱ दिया है. विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की जीत के बाद दिग्विजय सिंह बाबूलाल गौर से मिलने उनके घर गए थे और उनके साथ लंच किया था. उसी दौरान ये लंच पॉलिटिक्स हुई थी.
विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 3 राज्यो में मिली हार पर बाबूलाल गौर बोले कि विधानसभा चुनाव में ठीक कैंडिडेट को टिकट नहीं दिया गया. सर्वे में जो उम्मीदवार जीते थे, उन सबको दरकिनार कर दिया गया. ऐसे लोगो को टिकट दिया गया जिनका सर्वे में नाम ही नहीं था.
ये भी पढ़ें - कांग्रेस ने कहा-गौर को यहां सम्मान मिलेगा, बीजेपी बोली -अनुशासनहीनता पर होती है कार्रवाई
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर ने बीजेपी पर बड़ा हमला किया. वो बोले बीजेपी अब कुशाभाऊ ठाकरे के समय वाली पार्टीं नहीं रही. जिन्होंने इस पार्टी को ज़ीरो से हीरो बनाया. वो पार्टी में सबको साथ लेकर चले.
आज उसी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को दरकिनार किया जा रहा है.रघुनंदन शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, राघव जी, कुसमरिया हो या फिर सरताज सिंह, पार्टी ने सभी को साइड लाइन कर दिया.
गौर ने कहा वरिष्ठ नेताओं के सहयोग के बिना पार्टी का भविष्य ठीक नहीं है. उन्होंने फिर संकेत दिया कि लोकसभा चुनाव में भी पार्टी को बड़ा नुक़सान होने वाला है. (भोपाल से मनोज राठौर के साथ रंजना दुबे की रिपोर्ट)
LIVE कवरेज देखने के लिए क्लिक करें न्यूज18 मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ लाइव टीवी
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Babulal gaur, BJP, Digvijay singh, Lok Sabha Election 2019, Madhya pradesh news