सीएम कमलनाथ ने बाबूलाल गौर से अस्पताल में मुलाकात करने के बाद कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति क्रिटिकल है, लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएंगे.
खराब स्वास्थ्य के चलते अस्पताल में भर्ती मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल गौर का हाल जानने के लिए सीएम कमलनाथ गुरुवार को अस्पताल पहुंचे. उनके साथ जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा भी थे. सीएम ने अस्पताल में बाबूलाल गौर से मुलाकात की और डॉक्टरों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली. सीएम कमलनाथ ने बाबूलाल गौर से मुलाकात के बाद कहा कि डॉक्टरों के मुताबिक उनकी स्थिति क्रिटिकल है, लेकिन वो उम्मीद करते हैं कि गौर साहब जल्द स्वस्थ हो जाएंगे. सीएम ने साथ में यह भी कहा कि बाबूलाल गौर का स्वास्थ्य बीते कल से आज बेहतर है. बता दें कि खराब स्वास्थ्य के चलते बाबूलाल गौर पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है.
मीडिया से बात करते हुए भावुक हुए सीएम कमलनाथ
मीडिया से बात करते हुए भावुक हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि उनका बाबूलाल गौर से काफी निकट का संबंध रहा है. उन्होंने कहा कि जब वह केंद्र में मंत्री थे तब बाबूलाल गौर प्रदेश के मुख्यमंत्री थे. कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने बाबूलाल गौर के साथ विदेश के भी दौरे किए हैं.
.
Tags: Babulal gaur, Bhopal news, Hospital, Kamalnath, Madhya pradesh news
PTR News : पीलीभीत टाइगर रिजर्व ने पूरा किया 9 साल का सफर, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
'लगे रहो मुन्ना भाई' से 'रब ने बना दी जोड़ी' तक, फैमिली के साथ बिंदास देखें... बॉलीवुड की ये 7 शानदार फिल्में
ये 8 धांसू फिल्में इसी साल होंगी रिलीज, शाहरुख-सलमान पर भारी पड़ेगा साउथ सुपरस्टार, 'दंगल' और 'पठान' का टूटेगा रिकॉर्ड!