Bhopal News: बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों उत्तराखंड की यात्रा पर हैं. वह यज्ञ के लिए साधु-संतों को निमंत्रण देने गए हैं. (File Photo-twitter@bageshwardham)
भोपाल. मध्य प्रदेश के बहुचर्चित बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का नया वीडियो सामने आया है. इसमें वे बता रहे हैं कि धीरेंद्र उत्तराखंड की यात्रा पर हैं. वे वहां साधु-संतों को यज्ञ के लिए आमंत्रण देने गए हैं. इस वीडियो में उन्होंने भक्तों से सनातन का झंडा बुलंद करने की अपील की है. उन्होंने अपने नए वीडियो में कहा, ‘हम यात्रा पर निकले हैं. हम यज्ञ के लिए सभी संतों-महापुरुषों को आमंत्रण देने निकले हैं. बहुत जल्दी फिर बागेश्वर धाम आने वाले हैं. उत्तराखंड के सभी सिद्ध पुरुषों का आशीर्वाद ले रहे हैं. आप सभी इंतजार करिए और सनातन का झंडा गाड़े रहिए. कायदे में रहेंगे तो फायदे में रहेंगे.’
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों लगातार विवादों में बने हुए हैं. हाल ही में नागपुर में उन पर अंधविश्वास और जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया था. उसके बाद से विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहे. हालांकि, इस मामले में नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी है. इस मामले को लेकर पंडित धीरेंद्र का कहना है कि वह न अंधविश्वास फैलाते हैं और न ही किसी तरह का जादू-टोना करते हैं. वे केवल भगवान हनुमान की महिमा सुनाते हैं. असली चमत्कार लोगों का विश्वास और आस्था है.
संदेश पूज्य सरकार का बागेश्वर धाम के पगलो के लिए…हिमालय क्षेत्र से…#bageshwardhamsarkar #bageshwardham @news24tvchannel @NewsNationTV @ZeeNews @News18India @ABPNews @BBCHindi @aajtak @JagranNews @DainikBhaskar @AHindinews @ANI pic.twitter.com/1C3pmnGCIZ
— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) January 27, 2023
400 बिस्तरों का कैंसर हॉस्पिटल बनवा रहे- धीरेंद्र
हाल ही में, एक निजी चैनल को दिए इंटरव्यू में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनमें और अन्य मौलवी-पादरियों में अंतर बताया. उन्होंने कहा, हम शोषण नहीं करते, हम हलाला नहीं करते, हम डराते नहीं हैं, हम दंगा नहीं फैलाते, हम दक्षिणा नहीं लेते, चढ़ोतरी से गरीब बेटियों की शादियां करवाते हैं. उन्होंने कहा कि हमें जो भी कुछ मिलता है वह सब जनता के काम आता है. हम 2029 तक 400 बिस्तरों का कैंसर हॉस्पिटल बनवा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Bhopal news, Mp news
400 रुपये से कम में खरीदें Redmi का सस्ता फोन, अमेजन दे रही बंपर छूट, डुअल कैमरा सेटअप से लैस है डिवाइस
5 भारतीय दिग्गज, जो नहीं जड़ सके IPL में एक भी शतक, इंडिया के लिए 20 सेंचुरी जड़ने वाला भी लिस्ट में शामिल
बेहद तकलीफ से गुजरी हैं ये 8 हसीनाएं, एक झटके में ही हिल गया था पूरा परिवार, सदमे में गुजरा लंबा वक्त