जगतगुरु रामभद्राचार्य भोपाल में श्रीरामकथा के लिए आए हुए हैं. वह पंडित धीरेंद्र शास्त्री के गुरु हैं.
भोपाल. मध्यप्रदेश में बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री को लेकर सियासत जारी है. विज्ञान, आस्था, अंधविश्वास या चमत्कार को लेकर सियासत शुरू हो गई है. धीरेंद्र शास्त्री के गुरु जगतगुरु रामभद्राचार्य ने तेजस्वी का समर्थन करते हुए कहा लोग धीरेंद्र शास्त्री की लोकप्रियता को पचा नहीं पा रहे हैं. इसीलिए भ्रम फैलाया जा रहा है. धीरे-धीरे सब शांत हो जाएगा और धीरेंद्र शास्त्री का समाज में उत्कर्ष होगा.
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में चमत्कार को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं. कुछ इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ चमत्कार मान रहे हैं. आस्था और अंधविश्वास को लेकर जगतगुरु रामभद्राचार्य ने कहा यह ना अंधविश्वास है और ना ही चमत्कार है. यह केवल गुरुजनों और पूर्वजों का आशीर्वाद है. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की लोकप्रियता को लोग पचा नहीं पा रहे हैं. धीरे-धीरे यह सब शांत हो जाएगा. समाज में उनका का उत्कर्ष होगा.
जगतगुरू भद्राचार्य ने कहा कि वह शंकराचार्य है ही नहीं
हाल ही में धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. इस पर रामभद्राचार्य ने कहा धीरेन्द्र को सरकार की तरफ से सुरक्षा दी जानी चाहिए. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री को चुनौती दी है. इस पर रामभद्राचार्य ने समर्थन किया है. भद्राचार्य ने कहा वह शंकराचार्य है ही नहीं, वह अपने आप को शंकराचार्य मान रहे हैं. जोशीमठ में आ रही दरार रोकने की चुनौती स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने धीरेंद्र शास्त्री को दी थी. स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि धीरेंद्र शास्त्री इतना चमत्कार करते है तो जोशीमठ को धंसने से बचा लें.
सेना पर कभी अविश्वास नहीं करना चाहिए-जगतगुरु रामभद्राचार्य
सर्जिकल स्ट्राइक पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने सवाल खड़े किए थे.रामभद्राचार्य ने कहा ये दिग्विजय सिंह का दुर्भाग्य है. दिग्विजय सिंह को सेना पर कभी अविश्वास नहीं करना चाहिए. सेना ने खुद प्रमाणित कर दिया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Bageshwar News, Bhopal news, Bhopal News Updates, Madhya pradesh latest news, Madhya pradesh news, Madhya Pradesh News Updates