Bhopal News: छतरपुर के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अब राजस्थान में हिदू राष्ट्र की आवाज बुलंद करेंगे. (Photo-twitter@bageshwardham)
भोपाल. मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में हिंदू राष्ट्र की हुंकार भरेंगे. राजस्थान के उदयपुर के टाउन हॉल में 23 मार्च को उनका कार्यक्रम है. ये कार्यक्रम दोपहर तीन बजे से शुरू होगा. उनके साथ पंडित देवकी नंदर ठाकुर भी होंगे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया अकाउंट पर वीडियो जारी कर यह जानकारी दी.
उन्होंने वीडियो में कहा, ‘रामचंद्र भगवान की जय. बागेश्वर धाम की जय. वीर भूमि राजस्थान की जय. आप सभी को बताते बड़ी प्रसन्नता है. 23 तारीख को वीरों की भूमि राजस्थान के उदयपुर में हमारे साथ सनातन धर्म के एक ऐसे योद्धा पंडित देवकी नंदन ठाकुर और हम, दोनों भाई 23 तारीख को टाउन हॉल में हिंदू नववर्ष पर सनातनीय संस्कृति को जगाने आ रहे हैं. आप सभी से प्रार्थना है कि तीन बजे उदयपुर पहुंचकर सनातन संस्कृति की ओर बढ़ें. राजस्थान में सनातन संस्कृति का प्रचार करें. भारत को हिंदू राष्ट्र के साथ-साथ विश्व गुरू बनाएं.’
असम सीएम सरमा ने की धीरेंद्र से मुलाकात
गौरतलब है कि राजस्थान जाने से पहले असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व सरमा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को घर आमंत्रित किया. सरमा ने अपने निवास पर उनका आशीर्वाद लिया. इस मुलाकात के बाद सीएम सरमा ने ट्वीट किया, ‘आज बागेश्वर धाम सरकार पं धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी ने हमारे निवास पर पधार कर हमें अनुग्रहित किया. स्नेहिल भेंट के लिए आभार.’ इसके बाद पंडित शास्त्री ने मां कामाख्या के भी दर्शन किए. इस दौरान वे पंडितों से मिले और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं.
बन रहा एक और बागेश्वर धाम
बता दें, हाल ही में बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि छतरपुर के अलावा देश में एक और बागेश्वर धाम होगा. यह धाम मुंबई में बनाया जा रहा है. 21 मार्च को उसका भूमिपूजन हुआ. बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया के मुताबिक, यह भूमिपूजन मुंबई के भिवंडी में हुआ है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हाल ही में मुंबई प्रवास पर संकेत दिया था कि अब वे भी मुंबईवाले होने जा रहे हैं. उनके दो दिन के कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली. पहले दिन उनका दिव्य दरबार लगा और दूसरे दिन प्रवचन हुए.
.
Tags: Bageshwar Dham, Bhopal news, Mp news, Udaipur news