Bhopal News: बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बड़ी घोषणा की है. नए वीडियो में उन्होंने बागेश्वर धाम के आयोजन की जानकारी दी है. (photo-News18)
(नरेंद्र सिंह परमार)
भोपाल. लगातार विवादों में रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने फिर बड़ी घोषणा की है. अपने नए वीडियो में उन्होंने बागेश्वर धाम के आयोजन की जानकारी दी है और लोगों से वहां आने की अपील की है. 13 फरवरी से 19 फरवरी तक होने वाले इस आयोजन में एक ओर जहां महायज्ञ होगा, वहीं 121 कन्याओं का विवाह कराया जाएगा. इस आयोजन में सैकड़ों साधु-संत और हजारों लोग मौजूद रहेंगे. पंडित धीरेंद्र ने कहा कि कार्यक्रम में वृंदावन के कलाकार रासलीला भी करेंगे और महाशिवरात्रि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. दो दिन बिना टोकन का दरबार भी लगेगा. यह आयोजन छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में होगा.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, छतरपुर के गढ़ा गांव में 13 फरवरी से 19 फरवरी तक भव्य आयोजन होने जा रहा है. इसमें 5 दिवसीय अन्नपूर्णा नवकुंडीय महायज्ञ होगा, 15 फरवरी से 19 फरवरी तक पंचदिवसीय राम कथा होगी, 13 से 19 फरवरी तक वृंदावन के कलाकार रासलीला प्रस्तुत करेंगे, महाशिवरात्रि यानी 18 फरवरी को 121 कन्याओं का विवाह होगा. उसी दिन 18 फरवरी की रात को चित्र-विचित्र की भजन संध्या होगी.
उन्होंने बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों साधु-संत आएंगे. उनके अलावा देश और विदेश के हजारों भक्त भी आयोजन में शामिल होंगे. 15-16 फरवरी को बिना टोकन का दरबार होगा. पंडित शास्त्री ने कहा कि 20 फरवरी तक वे वहीं रहेंगे.
पूज्य सरकार का आह्वान….
चलो चले बागेश्वर धाम…. pic.twitter.com/C4FMUuLPqN— Bageshwar Dham Sarkar (Official) (@bageshwardham) February 4, 2023
पंडित धीरेंद्र लगातार रहे विवादों में
गौरतलब है कि बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री इस आयोजन के लिए संतों को आमंत्रित करने उत्तराखंड भी गए थे. वे इन दिनों लगातार विवादों में बने रहे. खासकर, नागपुर में उनके खिलाफ अंधविश्वास फैलाने के आरोप लगे. हालांकि, इस मामले में नागपुर पुलिस ने उन्हें क्लीन चिट दे दी थी. दूसरी ओर, उनके समर्थन में एक ओर हजारों लोग सड़कों पर उतरे, तो वहीं दूसरी ओर साधु-संतों ने भी उन्हें समर्थन दिया. मध्य प्रदेश और राजस्थान में उनके समर्थन में प्रदर्शन भी हुए.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bageshwar Dham, Bhopal news, Mp news