चंबल इलाके (Chambal Region) में अवैध उत्खनन को लेकर कमलनाथ सरकार के दो मंत्री आमने-सामने आ गए हैं. गृहमंत्री बाला बच्चन (Bala Bachchan) ने सामान्य प्रशासन मंत्री गोविंद सिंह के उस बयान को गलत बताया है जिसमें उन्होंने कहा था कि मध्य प्रदेश में अवैध उत्खनन (Illegal excavation) पर रोक इसलिए नहीं लग पा रही क्योंकि टीआई से लेकर ऊपर तक पैसा पहुंच रहा है. बच्चन ने ये भी कहा कि उनके राजनीतिक अनुभव में आज तक कभी ऐसा मामला सामने नहीं आया कि अवैध उत्खनन के लिए पैसा ऊपर तक पहुंच रहा हो. उन्होंने कहा कि हमारी नज़र सब पर है अगर कोई अधिकारी ऐसा करेगा तो उस पर कार्रवाई होगी.
आपको बता दें कि मंत्री गोविंद सिंह के अवैध उत्खनन को लेकर दिए उस बयान पर सियासी बवंडर खड़ा हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि अवैध उत्खनन पर रोक इसलिए नहीं लग पा रही है क्योंकि पैसा टीआई से लेकर ऊपर तक जा रहा है. हालांकि गोविंद सिंह के इस बयान के बाद उन्हीं के इलाके के दो कांग्रेसी विधायक रणवीर जाटव और ओपीएस भदौरिया ने गोविंद सिंह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा था कि उन्हें अपनी बात सही मंच पर रखनी चाहिए थी. गोविंद सिंह के बयान से सरकार की भी काफी किरकिरी हुई थी.
वहीं बाला बच्चन ने एसपी विधायक राजेश शुक्ला की नाराजगी पर जवाब देते हुए कहा कि हर विधायक के मन की सौ फीसदी होना संभव नहीं होता. अगर किसी विधायक की कोई नाराज़गी है तो उसे दूर कर लिया जाएगा. आपको बता दें कि सरकार को समर्थन दे रहे एसपी विधायक राजेश शुक्ला ने मंत्रियों से नाराजगी जाहिर करते हुए कहा था कि मंत्री खुद को भगवान समझने लगे हैं. राजेश शुक्ला ने गृह मंत्री बाला बच्चन से भी नाराजगी जाहिर की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 31, 2019, 17:25 IST