होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bhopal : सरकार के खिलाफ रची जा रही है साजिश, मुख्यमंत्री शिवराज ने कही बड़ी बात

Bhopal : सरकार के खिलाफ रची जा रही है साजिश, मुख्यमंत्री शिवराज ने कही बड़ी बात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी दफ्तर में कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी दफ्तर में कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे.

Bhopal : मुख्यमंत्री का इशारा प्रदेश में घटी घटनाओं की तरफ था. इंदौर, उज्जैन, नीमच, रीवा में घटी घटनाओं को लेकर मुख्यमं ...अधिक पढ़ें

भोपाल. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj) का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा हमारी सरकार के खिलाफ अभियान चला हुआ है. ऐसे तत्व मौजूद हैं जो समाज को तोड़ना चाहते हैं. हमारे खिलाफ भ्रम फैलाया जा रहा है. हमारी सरकार को तोड़ने की कोशिश की जा रही है. लेकिन हम इससे विचलित नहीं होंगे. एमपी को आइडियल प्रदेश बनाया जाएगा.

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी दफ्तर में कुशाभाऊ ठाकरे जन शताब्दी वर्ष पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री का इशारा प्रदेश में घटी घटनाओं की तरफ था. इंदौर, उज्जैन, नीमच, रीवा में घटी घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री ने यह अंदेशा जताया है.

ये भी पढ़ें-Shri Krishna Janmashtami 2021 : इंदौर में विश्व का एक मात्र यशोदा मंदिर, मां की गोद में हैं बाल गोपाल

सीएम शिवराज ने किया ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया है कि भोपाल में कुशाभाऊ ठाकरे के नाम पर प्रशिक्षण संस्थान बनाया जाएगा. उनकी प्रतिमा भी लगाई जाएगी. कुशाभाऊ ठाकरे प्रशिक्षण संस्थान बनाने के लिए एलॉट जमीन पर विवाद के कारण अब तक संस्थान नहीं बन पाया है. शिवराज ने इस पर चिंता जताई. मुख्यमंत्री ने कहा अब कोई विवाद ना हो इसके लिए उपयुक्त जमीन तलाशी जाएगी और उसमें प्रशिक्षण संस्थान खोला जाएगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं को संस्थान में ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा सरकार में काम कर रहे अधिकारी कर्मचारियों के लिए भी प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी.

कुशाभाऊ चुनाव लड़ने नहीं लड़ाने में यकीन करते थे
सीएम शिवराज ने बीजेपी दफ्तर में संबोधित करते हुए कहा कि कुशाभाऊ ठाकरे के भाषण से नहीं आचरण से सिखाते थे. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे बचपन से ठाकरे का प्यार और मार्गदर्शन मिला. वह चुनाव लड़ाने में विश्वास रखते थे. चुनाव लड़ने में नहीं. मुख्यमंत्री ने कुशाभाऊ ठाकरे के साथ उनके विचारों को साझा करते हुए कहा एक बार वो बेमन से चुनाव लड़े. वो हमेशा कार्यकर्ता का मनोबल बढ़ाते थे

Tags: BJP MP, CM Shivraj Singh Chauhan, Madhya Pradesh Congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें