इंदौर में चूड़ी वाले से मारपीट के बाद गिरफ्त में आए चार आरोपियों के तार प्रदेश के कई जिलों के असामाजिक तत्वों से जुड़े पाए गए.
भोपाल. मध्यप्रदेश की फिजा में सांप्रदायिक जहर (communal tension) घोलने की साजिश की जा रही है. इस साजिश पर नजर रखने और इसे नाकाम करने के लिए एमपी इंटेलिजेंस ने प्रदेश पुलिस को अलर्ट (Alert) किया है. साथ ही जिलों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
सूत्रों के अनुसार इंटेलिजेंस को भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, बुरहानपुर, खंडवा समेत 12 से ज्यादा शहरों में सांप्रदायिक घटना की आशंका के इनपुट मिले हैं. इस इनपुट के बाद पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों की पुलिस को कानून और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के साथ ऐसी घटनाओं की जानकारी कलेक्ट करने के लिए कहा है. साथ ही ऐसी आशंका या ऐसी साजिशों और प्लानिंग में लिप्त लोगों पर सख्त कार्रवाई करने के लिए भी कहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर नज़र…
सूत्रों के अनुसार मध्यप्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों को इस बात के सबूत मिले हैं कि कुछ कट्टरपंथी ग्रुप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सांप्रदायिक माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इसलिए अब जिला पुलिस के साथ साइबर पुलिस भी सोशल मीडिया पर नज़र रखे हुए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ऐसे ग्रुप जो सामूहिक रूप से किसी भी सांप्रदायिक सौहार्द्र खराब करने की साजिश कर रहा है, उन पर भी विशेष तौर पर जिले और राज्य की साइबर पुलिस नजर रखे हुए हैं.
चूड़ी वाली घटना के कनेक्शन से हड़कंप
इंदौर में चूड़ी वाले से मारपीट के बाद गिरफ्त में आए चार आरोपियों के तार प्रदेश के कई जिलों के असामाजिक तत्वों से जुड़े पाए गए. इस घटना के पाकिस्तानी और तालिबानी संदिग्ध लोगों से सोशल मीडिया पर कनेक्शन मिलने के बाद सुरक्षा और खुफिया एजेंसियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है. इस मामले में प्रदेश ही नहीं बल्कि देश भर की एजेंसी जांच पड़ताल कर रही हैं. ऐसी घटना के बाद प्रदेश के कई जिलों में सांप्रदायिक माहौल खराब करने के लगातार इनपुट मिलने के बाद ही पुलिस को अलर्ट किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Communal Riot, Communal Tension, Communal Tweet, Madhya pradesh Police