भोपाल-दिल्ली वंदे भारत ट्रेन में मिलेंगे लजीज व्यंजन.
रिपोर्ट: अभिषेक त्रिपाठी
भोपाल: क्या आप जानते हैं भोपाल-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस में आपको क्या मेन्यू मिलेगा. अगर नहीं तो ये खबर आपके लिए हैं. वंदे भारत एक्सप्रेस में आप खाने-पीने की चिंता से मुक्त रहेंगे. जब यह ट्रेन भोपाल के रानी कमलापति से नई दिल्ली के लिए रवाना होगी, तब यात्रियों को ब्रेक फास्ट परोसा जाएगा. इसके अलावा ट्रेन में आपको मनपसंद चाय या कॉफी, ग्रीन टी, लेमन टी, अन्य कई तरह के ड्रिंक्स भी मिल जाएंगे.
आपको बता दें कि इस ट्रेन में मेथी अजवाइन के पराठे और डिफरेंट टाइप की डिश भी चखने को मिलेगी. सबसे अहम बात ट्रेन में साफ-सफाई का खास ध्यान रखा गया है. आजकल लोगों को खाने-पीने की चीजों को लेकर बेहद चिंता रहती है, क्योंकि बाहर का खाना-पीना ज्यादातर साफ सुथरा नहीं होता. ऐसे में आपको वंदे भारत ट्रेन में इस बात की चिंता करने की बिलकुल भी जरूरत नहीं है.
टेबल पॉड भी रहेगा
गौरतलब है कि, आपको इस ट्रेन के अंदर टेबल पॉड भी मिल जाएगा, ताकि आपको खाने पीने में दिक्कत न हो. सरलता से आप उस टेबल पॉड का उपयोग करके खाना पीना कर सकते हैं.
घर का खाना भी ले जा सकते हैं
बता दें इस ट्रेन में आप अपने घर का बना खाना ले जा सकते हैं. इसमें किसी तरह की कोई मनाही नहीं है. इसके पीछे की वजह यह है कि कई लोग बाहर का खाना पीना नहीं खाते पीते इसलिए वे अपने लिए खाने पीने का सामान ले जा सकते हैं. रेलवे के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक इस मेन्यू में आगे थोड़े बहुत बदलाव भी हो सकते हैं.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, Vande bharat train