दिग्विजय सिंह ने आज अपनी नर्मदा परिक्रमा पर आधारित किताब का भोपाल में विमोचन किया.
भोपाल. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के मुखर विरोधी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, राज्यसभा सांसद औऱ पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने बुधवार को ऐसी बात कही जिस पर एकदम से यकीन नहीं हुआ. उन्होंने सार्वजनिक मंच से गृहमंत्री अमित शाह और फिर RSS की तारीफ कर दी. हमेशा संघ और बीजेपी का विरोध करने वाले दिग्विजय की बात सुनकर सुनने वाले भी एक बार तो चौंक ही गए. मौका था राजधानी भोपाल में नर्मदा परिक्रमा पर लिखी किताब के विमोचन कार्यक्रम का. पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने उस कार्यक्रम में ना केवल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की भी खुलकर तारीफ की. हालांकि उन्होंने ये तारीफ अपनी नर्मदा परिक्रमा के दौरान संघ और बीजेपी से मिले सहयोग के लिए की.
किताब के विमोचन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा जब उनकी यात्रा गुजरात से गुजर रही थी तो अमित शाह ने यात्रा के दौरान फॉरेस्ट ऑफिसर से कहकर रेस्ट हाउस में उनकी व्यवस्था कराई थी. दिग्विजय सिंह के मुताबिक वो अमित शाह के सबसे बड़े आलोचक हैं, फिर भी उन्होंने फॉरेस्ट ऑफिसर से कहा कि उनकी यात्रा में कोई विघ्न नहीं होना चाहिए. अमित शाह से मेरी आमने – सामने कभी मुलाकात नहीं हुई है. हालांकि मैंने अमित शाह को इसके लिए धन्यवाद पहुंचाया था. राजनीतिक सामंजस्य का ये प्रमाण है, जिसे हम कभी कभी भूल जाते हैं.
संघ की तारीफ
किताब के विमोचन कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने संघ के लिए कहा कि संघ से मेरा विचारों का मेल नहीं है. लेकिन यात्रा के दौरान संघ के लोग मुझसे मिलने आते थे. संघ कार्यकर्ताओं को मुझसे मिलने के लिए निर्देश मिलता था. उनकी ओर से भी मेरी व्यवस्था हुई. दिग्विजय सिंह के मुताबिक संघ के कार्यकर्ता कर्मठ होते हैं लेकिन उनकी देश को बांटने वाली बातों का मैं समर्थन नहीं करता. इसलिए संघ से मेरा वैचारिक विरोध है.
नर्मदा पथिक का विमोचन
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दो हजार सत्रह अट्ठारह में नर्मदा परिक्रमा की थी. उस दौरान उनके सहयोगी रहे उनके निजी सचिव ओमप्रकाश शर्मा ने नर्मदा पथिक शीर्षक से एक किताब लिखी है. इसी किताब का विमोचन गुरुवार को विधानसभा के मानसरोवर सभागार में किया गया. इस कार्यक्रम में कांग्रेस से राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा, सुरेश पचौरी सहित कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे.
.
Tags: Amit shah news, Digvijay singh, Home Minister Amit Shah, Narmada River, RSS
WTC Final : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रन बनाने वाले बैटर्स में सचिन अव्वल, टॉप-6 में मौजूदा टीम के 2 प्लेयर भी
विराट कोहली ने तैयार किया खूंखार बल्लेबाज, WTC Final में ऑस्ट्रेलिया की बजाएगा बैंड, 4 महीनों में ठोक चुका है 7 शतक
न दीपिका-प्रियंका और न ही आलिया, कैटरीना कैफ को नहीं दे पा रहा कोई टक्कर, अकेले चटा रहीं सभी को धूल