होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /मध्य प्रदेश: काम न करने वाले नेता-पदाधिकारी नहीं चलेंगे, यूथ कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता

मध्य प्रदेश: काम न करने वाले नेता-पदाधिकारी नहीं चलेंगे, यूथ कांग्रेस दिखाएगी बाहर का रास्ता

Bhopal News: वरिष्ठ नेताओं ने की कामकाज की समीक्षा

Bhopal News: वरिष्ठ नेताओं ने की कामकाज की समीक्षा

Bhopal News: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव अब जबकि अगले साल ही होने जा रहे हैं, ऐसे में राजनीतिक दलों को अपनी तैयारियां ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

पीसीसी चीफ कमलनाथ ने यूथ कांग्रेस को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के निर्देश दिए
यह वंशवाद के आधार पर कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों को स्थापित करने का अभियान-भाजपा

भोपाल. यूथ कांग्रेस (Youth Congress) के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया (Vikrant Bhuria)  के अनुसार अब पार्टी में रहना है तो काम तो करना ही होगा. इसी सिद्धान्त पर यूथ कांग्रेस मध्यप्रदेश में काम करेगी. पार्टी (Congress Party) के लिए जी-जान से काम न करने वाले नेता और पदाधिकारियों (Office bearers) को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. पिछली बार मध्य प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान और 11 दिसंबर को वोटों की गिनती हुई थी.

प्रदेश में अब जबकि चुनाव के लिए एक साल से भी कम का समय रह गया है, तो कांग्रेस ने पार्टी को मजबूत करने पर जोर दिया है. इस सबके बीच कांग्रेस में बदलाव की बयार भी तय मानी जा रही है. हाल ही में मध्यप्रदेश में पूरी हुई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पार्टी नई ऊर्जा से भरी हुई है. चुनाव जीतने के लिए अभी से मंथन किया जाने लगा है.

सड़क के लिए मंत्री ने सड़क पर बिताई रात, चौपाल लगाकर जनता से की बात

निष्क्रिय नेताओं पर गाज गिरना तय
इसके तहत नगरीय निकाय और पंचायत के चुनावों में बेहतर काम करने वाले युवा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को जहां यूथ कांग्रेस संगठन में प्रमोट करने का काम करेगी, तो वहीं निष्क्रिय नेताओं पर गाज गिरना तय है. यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया के मुताबिक काम न करने वालों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन नेताओं को प्रमोट किया जाएगा, जिनसे पार्टी की जीत का मार्ग प्रशस्त हो.

वरिष्ठ नेताओं ने की कामकाज की समीक्षा
यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने बताया कि जल्द ही यूथ कांग्रेस में बड़ा परिवर्तन दिखाई देगा. लंबे समय से निष्क्रिय चल रहे नेताओं को संगठन से बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रभारी कृष्णा अलावरु और यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया ने हाल ही में संगठन के कामकाज की समीक्षा की है. वहीं हाल ही में इन नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक पीसीसी चीफ कमलनाथ के साथ हुई, जिसमें यूथ कांग्रेस को बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत करने के साथ वोटर लिस्ट वेरीफाई करने का काम दिया गया है.

वंशवाद को स्थापित करने का कांग्रेस का मिशन
कांग्रेस में चल रही निष्क्रिय नेताओं, कार्यकर्ताओं को संगठन से बाहर करने की की कवायद पर प्रदेश सचिव भाजपा रजनीश अग्रवाल ने तंज कसते हुए कहा कि इस तरह के अभियान से बची-खुची युवा कांग्रेस से सामान्य कार्यकर्ता-नेता भी बाहर हो जाएंगे. इस मिशन के तहत नेताओं के बेटे-बेटियों को सिरमौर बना दिया जाएगा. यह वंशवाद के आधार पर कांग्रेस नेताओं के बेटे-बेटियों को स्थापित करने का अभियान है.

Tags: Assembly election, Bhopal news, Kamalnath, Mp news live today, Youth congress

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें