भोपाल. कोरोना संकट के इस काल में कई लापरवाही भी बरती जा रही हैं. राजधानी भोपाल (Bhopal) के कई अस्पतालों में मरीजों की जान खतरे में पड़ सकती है. यह बात इसलिए कहीं जा रही है क्योंकि नगर निगम की टीम ने निरीक्षण के दौरान अस्पतालों के ऑक्सीजन (Oxygen) प्लांट और उससे जुड़े सप्लाई सिस्टम में कई खामियां पायीं. नगर निगम ने शहर के कई अस्पतालों को नोटिस जारी कर 3 दिन में जवाब मांगा है.
नासिक के एक अस्पताल में ऑक्सीजन लीक और आग लगने की घटना के बाद हाल ही में भोपाल नगर निगम के इंजीनियरों की टीम ने शहर के अस्पतालों का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के बाद एलबीएस, सिल्वर लाइन, ग्रीन सिटी, निर्वाण, सहारा, रेड क्रॉस हमीदिया सहित कई अस्पतालों में खामियां निकलीं. इस पर नगर निगम ने नोटिस जारी कर 3 दिन में अस्पताल प्रबंधन से जवाब मांगा है. निरीक्षण में अस्पतालों के ऑक्सीजन प्लांट और सप्लाई सिस्टम में कई खामियां थीं. नगर निगम ने सभी कमियां तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं.
ये निकली खामियां...
इंजीनियर्स की टीम ने पाया कि शहर के कई अस्पतालों में ऑक्सीजन सिलेंडर सुरक्षित ढंग से नहीं रखे गए हैं. ना ही उनकी सेफ्टी की जांच नियमित हो रही है. इतना ही नही प्लांट का संचालन भी प्रशिक्षित टेक्निशियन के हाथ में नहीं था. इन लापरवाही से अस्पताल में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. इसलिए इन कमियों को दूर नहीं किया गया तो नगर निगम इन सभी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
परिवहन विभाग ने सरकार से की मांग
परिवहन विभाग के कर्मचारियों को कोरोना योद्धा में शामिल करने की मांग की गई है. परिवहन आयुक्त मुकेश जैन ने अपर मुख्य सचिव परिवहन विभाग को पत्र लिखा है. उन्होंने पत्र में लिखा कि ऑक्सीजन टैंकर के आवागमन की ड्यूटी में परिवहन विभाग के कर्मचारी तैनात हैं. कोरोना काल में परिवहन से जुड़े तमाम कामकाज में कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. परिवहन के सरकारी वाहनों में बहुरंगी बत्ती देने की भी मांग की गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Corona Case, Medical oxygen, Nashik Oxygen Leak, Oxygen Crisis, Oxygen Plant, Oxygen Shortage
FIRST PUBLISHED : April 27, 2021, 14:00 IST