Advertisement

Bhopal:अपने ही प्लॉट पर हक पाने के लिए 38 सालों से दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर हैं 83 साल के बुजुर्ग...

Last Updated:

शिव नारायण दास ने बताया कि वह 37 साल से प्लॉट की लड़ाई लड़ रहे हैं.हर दफ्तर, हर नेता, हर अफसर, हर मंत्री के चक्कर काटे. लेकिन सभी ने सिर्फ भरोसा ही दिलाया.

प्लॉट पर हक पाने के लिए 38 सालों से दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूरएसडीएम ने दिलाया कार्रवाई का भरोसा
रिपोर्ट:आदित्य तिवारी
भोपाल. राजधानी भोपाल में एक 83 साल के बुजुर्ग अपनी जमीन पर हक पाने के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं. शिव नारायण दास नाम का यह बुजुर्ग 38 साल से प्लॉट वापस लेने के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं है.इस वजह से वो अपनी बेटी के घर रहने को मजबूर हैं.दरअसल, गोविंदपुरा इलाके के सिद्दीकपुर की बीएचईएल अजा-जजा कर्मचारी गृह निर्माण सहकारी संस्था के 28 प्लॉट मालिकों में से 10 की मौत हो चुकी है.वहीं अन्य जिंदगी की आधी उम्र प्लॉट वापस लेने में बिता चुके हैं.कुछ के बच्चे अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं. इन्हीं में शिव नारायण दास भी शामिल हैं. इसी सप्ताह में फिर से शिव नारायण दास और बीएल रोकड़े समेत अन्य लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और अपने प्लॉट की मांग की है.

शिव नारायण दास ने बताया कि वह 37 साल से प्लॉट की लड़ाई लड़ रहे हैं.हर दफ्तर, हर नेता, हर अफसर, हर मंत्री के चक्कर काटे. लेकिन सभी ने सिर्फ भरोसा ही दिलाया.पीएम तक को शिकायत की तो वहां से 2005 में झुग्गी हटाने के निर्देश दिए गए लेकिन कोई कारवाई नहीं हुई.मेरे दो बेटों की मौत हो चुकी है.मजबूरी में बेटी के घर रहना पड़ रहा है.तो वहीं बीएल रोकड़े ने बताया कि 1984 में प्लॉट 60,000 रुपये में खरीदा था. उस समय 50 झुग्गियां थीं.अफसरों ने कहा था कि रजिस्ट्री करा लो झुग्गियां हटा दी जाएंगी.हमने उनकी बात मान कर रजिस्ट्री तो करवा ली लेकिन झुग्गियों की संख्या घटने के बजाय बढ़कर 250 से भी ज्यादा हो गई हैं.
एसडीएम ने भी दिलाया कार्रवाई का भरोसा
एमपी नगर के एसडीएम राजेश गुप्ता ने बताया कि, सोसायटी में प्लॉट लेने वाले यह लोग काफी समय से परेशान हैं.ये लोग कलेक्ट्रेट भी आए थे.अब इस मामले में नगर निगम और समिति के साथ मिलकर बातचीत कर रहे हैं ताकि समस्या का समाधान निकाला जा सके.

About the Author

Manish Kumar
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब... और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh
प्लॉट पर हक पाने के लिए 38 सालों से दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर
और पढ़ें