होम /न्यूज /मध्य प्रदेश /Bhopal News: रोड बनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन, बीच सड़क सजाई महफिल और गाई कव्वाली

Bhopal News: रोड बनवाने के लिए अनोखा प्रदर्शन, बीच सड़क सजाई महफिल और गाई कव्वाली

टेंडर के बाद भी टालमटोल कर रहे जिम्मेदार

टेंडर के बाद भी टालमटोल कर रहे जिम्मेदार

बिजली-पानी-सड़क के लिए लोगों को आपने कई बार प्रदर्शन करते देखा होाग, लेकिन कभी किसी को कव्वाली गाते सुना है. भोपाल में क ...अधिक पढ़ें

रिपोर्ट: आदित्य तिवारी

भोपाल: भोपाल में जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण एक कॉलोनी में सड़कों का हाल बेहाल है. इसे लेकर उन्होंने कई बार शिकायतें कीं, लेकिन जिम्मेदार सुध लेने को तैयार नहीं. ऐसे में कॉलोनी वासियों ने प्रशासन तक अपनी बात पहुंचाने के लिए प्रदर्शन का अनोखा रास्ता निकाला. सड़क बनवाने के लिए लोगों ने सड़क पर ही कव्वाली गई, ताकि इसी बहाने प्रशासन उनकी बात तो सुने.

मामला भोपाल के बागमुगालिया की एक्सटेंशन कॉलोनी का है. यहां टेंडर होने के बाद भी सड़क नहीं बन रही है. ऐसे में अब निवासियों ने जिम्मेदार अधिकारियों को जगाने के लिए बीच सड़क संगीत की महफिल सजाई और कव्वाली गाकर अधिकारियों को सड़क बनाने की याद दिलाई. इस दौरान सड़क पर लोगों का भी मजमा लगा रहा. आते-जाते लोग कव्वाली सुनते दिखे.

जो सकड़ें बनीं वो भी घटिया

एक्सटेंशन कॉलोनी विकास समिति के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ने बताया कि कॉलोनी के लोग कई महीनों से अधूरी बनी सड़कों के जल्‍द निर्माण की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर वे कई बार नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन कोई सुध लेने को तैयार नहीं. लगातार हो रही टालमटोल से परेशान होकर हमने ऐसे प्रदर्शन करने का फैसला किया. बताया कि एक तो टेंडर होने के बाद भी सड़कें नहीं बनाई जा रही हैं, वहीं सड़कों का जो हिस्सा बना है उसमें भी घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है.

व्यवस्था पर उठाए सवाल

उमाशंकर ने बताया कि प्रदेश सरकार एक ओर तो विकास यात्रा निकाल रही है, वहीं दूसरी ओर पूरी कालोनी में जगह-जगह गड्ढे हैं, जिससे लोग परेशान हैं. जिन जगहों पर रसूखदार लोग रहते हैं, उनके सामने की सड़क काफी पहले बना दी गई थी. लेकिन बाकी सड़क का काम अभी भी अधूरा है. इसके चलते लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पहले भी कर चुके हैं कई अनोखे प्रदर्शन

इससे पहले भी इस कॉलोनी के लोग कई अनोखे प्रदर्शन कर चुके हैं. उमाशंकर ने बताया कि पहले भी एक गड्ढे को लगातार शिकायत के बाद भी जब अधिकारियों ने नहीं भरवाया था तब एक साल बाद हम लोगों ने एक साथ मिलकर 2008 में गड्ढे का जन्मदिन मनाते हुए केक काटा था. 2009 में खराब सड़क के लिए कालोनी में भीख मांगकर चंदा इकट्ठा किया था. 2021 में खराब सड़कों को जल्द स्वस्थ होने के लिए ड्रिप लगाई थी और 2022 में गड्ढों को ग्लूकोज वाला पानी भी पिलाया गया था.

Tags: Bhopal news, Mp news, People protest

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें