ठिठुरन में जकड़ी राजधानी
रिपोर्ट : आदित्य तिवारी
भोपाल. नया साल आते ही मध्य प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है. प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. इसके साथ ही ईस्ट एमपी में बारिश की संभावना भी जताई जा रही है. मौसम विभाग का कहना है कि ईस्ट एमपी में बारिश हो सकती है, जिसके चलते तापमान में तेजी से गिरावट होगी. वहीं,अगर पश्चिमी विक्षोभ बहुत स्ट्रॉन्ग होता है, तो ओले भी गिर सकते हैं. ऐसे में ठंड ज्यादा पड़ सकती है. हालांकि, रविवार को भी पूरे प्रदेश में घना कोहरा देखा गया. ऐसे में लोग अब काम से ही बाहर निकलना पसंद कर रहे हैं. वहीं उन्हें अलाव का भी सहारा लेना पड़ रहा है.
भोपाल, ग्वालियर, चंबल, बुंदेलखंड और बघेलखंड में घना कोहरा छाया रहा. ग्वालियर-चंबल बेल्ट कड़ाके की ठंड की चपेट में है. मौसम विभाग ने बताया कि 5-6 जनवरी को मावठ (बारिश) भी गिर सकता है. इसकी एंट्री जबलपुर से होगी. यह भोपाल के पास तक एक्टिव रह सकता है. ग्वालियर-चंबल में रात का पारा 5 डिग्री के नीचे, तो इंदौर और भोपाल में यह 9 डिग्री तक आ सकता है. वहीं, कई इलाकों में तापमान 4 डिग्री तक जा सकता है, लेकिन यह संभावना पश्चिमी विक्षोभ पर निर्भर करेगी. अभी तीन दिन भोपाल में 8-9 डिग्री तापमान आ जाएगा. बता दें कि प्रदेश में नॉर्थ इस्टरली विंड के कारण ठंड बढ़ सकती है. नॉर्थ में बर्फबारी होती है, तो यह फिर स्ट्रांग हो जाने से तापमान में भारी गिरावट हो सकती है. अभी उत्तर में बहुत ज्यादा बर्फबारी नहीं होने के कारण सिस्टम स्ट्रांग नहीं हो पा रहा है.
इस सर्द सीजन में अब तक तेज ठंड और घने कोहरे को तरस रहा भोपाल ठिठुरन की जकड़ में आ ही गया. राजधानी में 1 जनवरी की सुबह भी करीब ढाई घंटे सीजन का पहला घना कोहरा छाया. सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक शहर के ज्यादातर इलाकों में विजिब्लिटी कम रही. एयरपोर्ट रोड पर जहां यह 200 मी. थी, तो होशंगाबाद रोड पर 1000 मी. के आसपास. ढाई घंटे ऐसा ही नजारा दिखता रहा. कोहरे के साथ ही ठंडी हवा भी चली, जिससे तापमान गिर गया. दोपहर 3:30 बजे पारा 23 डिग्री था, जो रात 11:30 बजे 11.4 डिग्री पर आ गया. मौसम विशेषज्ञ पीके साहा ने बताया कि भोपाल में यह इस सीजन का पहला घना कोहरा था. अभी तक शहर में धुंध और कोहरे का सिलसिला चल रहा था. उन्होंने बताया कि जब वातावरण में नमी ज्यादा हो और हवा की रफ्तार कम हो, तो कोहरा छाता है. रविवार सुबह के वक्त शहर में ऐसा ही हुआ. सुबह 92% नमी थी. हवा की रफ्तार भी बहुत कम थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Bhopal news, Cold wave, Mp news
बॉलीवुड सिंगर्स के असल नाम जान होगा ताजुब, घर-घर में बनाई पहचान, लेकिन नहीं जानते होंगे ये बातें
नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर ओपनिंग सेरिमनी में पहुंचा बॉलीवुड, प्रियंका-दीपिका, सल्लू-आमिर भी पहुंचे
तस्वीरों में: बड़े नाम जो पहुंचे नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर, राजनेता, अभिनेता और बिजनेस टायकून शामिल